ETV Bharat / state

वक्फ बिल के खिलाफ RJD की याचिका मंजूर, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई - WAKF AMENDMENT BILL

वक्फ बिल के खिलाफ RJD की याचिका मंजूर कर ली गयी है. सोमवार को पार्टी के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करायी थी.

RJD Filed Petition In Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 9, 2025 at 1:37 PM IST

3 Min Read

पटना: देश में वक्फ बिल संसोधन विधेयक आज से लागू हो रहा है. इस बिल को लेकर राजद पहले से विरोध जता रही है. अब पार्टी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. सोमवार को ही राजद की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रो. मनोज कुमार झा, मो. फैयाज अहमद और मो नेहालुद्दीन ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका स्वीकार: राजद ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से यह याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने राजद की याचिका को स्वीकार कर लिया है. इसके बाद से न्याय और न्यायिक प्रक्रिया पर राष्ट्रीय जनता दल को पूरा यकीन हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से वक्फ संशोधन विधेयक को अपने संख्याबल के आधार पर पारित करा लिया.

"इस विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार विरोध दर्ज कराया. इस विधेयक के खिलाफ वोट भी किया. भाजपा और उनके सहयोगी दलों ने असंवैधानिक कार्य किया है. सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने और न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला राजद ने लिया था." - शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

राजद का सड़क से सदन तक संघर्ष: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर शनिवार को बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि केंद्र सरकार का यह फैसला अल्पसंख्यक विरोधी है. यही कारण है कि राष्ट्रीय जनता दल सदन से लेकर सड़क तक इस विधेयक का विरोध करेगा. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल करेगी.

'बिल लागू नहीं होने दिया जाएगा': तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से कहा था कि किसी भी कीमत पर इस बिल को बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा. इस बिल को कूड़ेदान में फेंका जाएगा. ऐसा करने से बिहार में उनकी सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि लक्ष्य साफ है, जनता का समर्थन साथ है.

वास्तविक मुद्दों भटका रही बीजेपी: तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं. वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं. वक्फ संशोधन बिल संविधान विरोधी है. कहा कि समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह का प्रयास करती है, जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों से भटक जाए.

ये भी पढ़ें:

विरोध के बीच वक्फ संशोधन एक्ट 2025 हुआ लागू, सरकार ने जारी की अधिसूचना

तेजस्वी ने खुद को बताया CM उम्मीदवार, वादों की कर दी बौछार

'तेजस्वी यादव को कानून पढ़ने की दी नसीहत', वक्फ बिल को कूड़ेदान में डालने वाले बयान पर भड़के डॉ संजय जायसवाल

'सरकार बनाकर वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

पटना: देश में वक्फ बिल संसोधन विधेयक आज से लागू हो रहा है. इस बिल को लेकर राजद पहले से विरोध जता रही है. अब पार्टी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. सोमवार को ही राजद की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रो. मनोज कुमार झा, मो. फैयाज अहमद और मो नेहालुद्दीन ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका स्वीकार: राजद ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से यह याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने राजद की याचिका को स्वीकार कर लिया है. इसके बाद से न्याय और न्यायिक प्रक्रिया पर राष्ट्रीय जनता दल को पूरा यकीन हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से वक्फ संशोधन विधेयक को अपने संख्याबल के आधार पर पारित करा लिया.

"इस विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार विरोध दर्ज कराया. इस विधेयक के खिलाफ वोट भी किया. भाजपा और उनके सहयोगी दलों ने असंवैधानिक कार्य किया है. सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने और न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला राजद ने लिया था." - शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

राजद का सड़क से सदन तक संघर्ष: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर शनिवार को बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि केंद्र सरकार का यह फैसला अल्पसंख्यक विरोधी है. यही कारण है कि राष्ट्रीय जनता दल सदन से लेकर सड़क तक इस विधेयक का विरोध करेगा. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल करेगी.

'बिल लागू नहीं होने दिया जाएगा': तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से कहा था कि किसी भी कीमत पर इस बिल को बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा. इस बिल को कूड़ेदान में फेंका जाएगा. ऐसा करने से बिहार में उनकी सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि लक्ष्य साफ है, जनता का समर्थन साथ है.

वास्तविक मुद्दों भटका रही बीजेपी: तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं. वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं. वक्फ संशोधन बिल संविधान विरोधी है. कहा कि समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह का प्रयास करती है, जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों से भटक जाए.

ये भी पढ़ें:

विरोध के बीच वक्फ संशोधन एक्ट 2025 हुआ लागू, सरकार ने जारी की अधिसूचना

तेजस्वी ने खुद को बताया CM उम्मीदवार, वादों की कर दी बौछार

'तेजस्वी यादव को कानून पढ़ने की दी नसीहत', वक्फ बिल को कूड़ेदान में डालने वाले बयान पर भड़के डॉ संजय जायसवाल

'सरकार बनाकर वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.