गया: राहुल गांधी बिहार दौरा पर शुक्रवार को गया में 'महिला संवाद' कार्यक्रम में महिलाओं से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक ऐसी लड़की आयी जिसकी बात सुन राहुल गांधी हैरान रह गए. उसने राहुल गांधी के सामने अपनी शादी का फैसला सुनाया. राहुल गांधी मुस्कुराते हुए लड़की से अपनी पूरी बात कहने की अपील की.
पैड गर्ल से मशहूर है रिया: दरअसल, राहुल गांधी के सामने शादी का फैसला सुनाने वाली रिया पासवान पटना के स्लम एरिया की रहने वाली है. रिया पासवान से एक ऐसा किस्सा जुड़ा है जिससे उसे बिहार में पहचान मिली. इसे पैड गर्ल के नाम से भी जाना जाता है.
'मैं भी शादी नहीं करूंगी': जितनी देर रिया पासवान अपनी बात कही उतने देर तक राहुल गांधी खड़ा होकर मुस्कुराते हुए उसकी बात सुन रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने पूछा कि आप क्या करना चाही हैं? इसपर रिया ने कहा कि 'मैं तो आपकी तरह बहुत अच्छे नेता बनना चाहती हूं और आपकी तरह ही मुझे शादी नहीं करनी है.'
'सफलता की कहानी' इसपर राहुल गांधी मुस्कुराते हुए कहा कि आप बहुत अच्छा भाषण दे लेती हैं. इस दौरान उसने अपनी सफलता की कहानी सुनायी. कहा कि उसे लोग पैड गर्ल के नाम से जानते हैं. इसके पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है.
क्या हुआ था तीन साल पहले?: दरअसल, साल 2022 में पटना में 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें रिया पासवान भी शामिल हुई थी. इस दौरान इन्होंने तत्कालीन महिला विकास निगम की महाप्रबंधक IAS हरजोत कौर बम्हरा से सवाल पूछा था.
🔹महिलाएं बदलेंगी बिहार का भविष्य
— Bihar Congress (@INCBihar) June 6, 2025
👉 " आर्थिक गरिमा बनेगी अधिकार"
कांग्रेस की गारंटी: हर महिला को ₹2500="" महीना
👉 पढ़ाई के बाद भी ना मिले नौकरी - ये अन्याय होगा बंद
"बेटियों को मिलेगा रोजगार का अधिकार"
👉 काम किया मज़दूरी नहीं मिली ?
मनरेगा में महिलाओं की मज़दूरी की चोरी… pic.twitter.com/eJUt2dUMMf
क्या बोली IAS ? : रिया से हरजोर कौर ने कहा कि 'जब सरकार छात्रों को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, तो क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड नहीं दे सकती. यह सवाल सुनकर अन्य छात्र-छात्राओं ने तालियां बजायी लेकिन अधिकारी बिफड़ गयीं.
आईएएस अधिकारी ने कहा कि सरकार आपको 20 और 30 रुपये का सैनिटरी पैड भी दे सकती हैं, कल को जींस-पैंट भी दे सकती हैं, परसों को सुंदर जूते और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा, है ना, सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है.'
आईएएस अधिकारी के जवाब पर छात्रा ने कहा कि सरकार उनके पास वोट मांगने आती है. इस पर अधिकारी ने गुस्से में कहा कि 'यह मूर्खता है, आप वोट मत करो और पाकिस्तान जाओ. आप सरकार को पैसा और सुविधाएं लेने के लिए वोट दे रहे हैं.' हालांकि इस बयान के बाद अधिकारी को माफी मांगना पड़ा था.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने बिहार में 'महिला संवाद' के तहत विभिन्न वर्गों की महिलाओं से बात की।
— Bihar Congress (@INCBihar) June 6, 2025
अगर हमें देश को हर मोर्चे पर आगे ले जाना है, तो महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त करना होगा।
महिलाओं की सार्थक भागीदारी के बिना हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते।… pic.twitter.com/RAzfDXkB3X
'सोशल मीडिया पर छा गयी थी रिया': इस दौरान रिया पासवान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. राहुल गांधी के सामने ये बाते रखा तो लोगों ने ताली बजायी. रिया ने कहा कि इसके बाद से ही वे सोशल मीडिया पर मशहूर हो गयी. आज उसके इंस्टाग्राम 50 हजार से ज्यादा फ्लोअर है. इस दौरान उसने अपने स्लम एरिया की दुदर्शा की बात भी राहुल गांधी के सामने रखी.
'स्लम एरिया में कोई सुविधा नहीं': रिया पासवान कहती हैं कि उनके घर के पास मौर्यलोक, नगर निगम, इस्कॉन मंदिर, पटना जंक्शन है. घर से इन सभी जगहों की दूरी मात्र 2 मिनट की है. इसके बावजूद स्लम क्षेत्र वालों को अच्छी शिक्षा और सुविधा नहीं दी जाती है.
'कई बार धरना के बाद पुलिस चौकी खुली': कहती हैं कि उनके क्षेत्र में नशा खुलेआम होता है. तीन की साल की एक बच्ची लापता हो गयी थी. सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाने और धरना प्रदर्शन करने के बाद एक पुलिस चौकी खुली है.
बता दें कि रिया पासवान के पैड मामले के बाद दिल्ली स्थित सैनिटरी पैड निर्माण कंपनी पैन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ चिराग पान ने बड़ा फैसला लिया था. कंपनी ने कहा था कि एक साल तक छात्रा को सैनिटरी पैड मुफ्त में देगी और ग्रेजुएट तक पढ़ाई का भी खर्चा उठाएगी.
ये भी पढ़ें: IAS अधिकारी से सेनेटरी पैड मांगने पर वायरल हुई रिया को मारकर टीसी ने मुंह सूजा दिया, जानिये क्यों - Patna