ETV Bharat / state

ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान प्रमाण पत्र मामला, जिलाधिकार स्तर पर शुरू हुई जांच, जानिये पूरा मामला - SHAMBHU PASWAN CASTE CERTIFICATE

शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र को दायर की गई थी आपत्ति, हाईकोर्ट ने निर्देश के बाद डीएम ने शुरू की जांच.

SHAMBHU PASWAN CASTE CERTIFICATE
ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 9, 2025 at 5:49 PM IST

2 Min Read

देहरादून: ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान के प्रमाण पत्र की जांच शुरू हो गई है. मामला जाति प्रमाण पत्र में गलत दावे से जुड़ा है. इस पर जिलाधिकारी स्तर पर पहली सुनवाई की गई. पहली सुनवाई में ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान के प्रमाण पत्र की स्क्रूटनी की गई. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिलाधिकारी इस मामले में प्रमाण पत्र की जांच कर रहे हैं.

ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान को लेकर तब चर्चा तेज हुई जब एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को चार हफ्ते में शंभू पासवान के प्रमाण पत्र की जांच करने के निर्देश दिए. इस मामले में पहली सुनवाई आज की गई है. देहरादून के जिलाधिकारी संविन बंसल से ईटीवी भारत ने बात करते हुए मामले पर जानकारी दी. उन्होंने कहा इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देशों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है. अभी मामले में प्रमाण पत्र की स्क्रूटनी हो रही है.

शंभू पासवान ने हाल ही में निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है. हाई कोर्ट में निर्वाचित मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें उनके प्रमाण पत्रों को लेकर किए गए दावे को गलत बताया गया. मामले में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने यह याचिका दाखिल की. याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने देहरादून के जिलाधिकारी को प्रमाण पत्र की जांच के निर्देश दिए थे.

फिलहाल जिलाधिकारी के स्तर पर पहली सुनवाई की जा रही है, जिसमें प्रमाण पत्र की स्क्रूटनी की जा रही है. इसको लेकर जिलाधिकारी संबंधित पक्षों को भी सुनेंगे. जिसके बाद लीगल राय लेने के बाद प्रमाण पत्र को लेकर अंतिम स्थिति साफ हो सकेगी.

पढे़ं- ऋषिकेश नगर निगम शपथ ग्रहण: मेयर शंभू पासवान के साथ 40 पार्षदों ने ली शपथ, प्रेमचंद बोले- छोड़ो कल की बातें

देहरादून: ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान के प्रमाण पत्र की जांच शुरू हो गई है. मामला जाति प्रमाण पत्र में गलत दावे से जुड़ा है. इस पर जिलाधिकारी स्तर पर पहली सुनवाई की गई. पहली सुनवाई में ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान के प्रमाण पत्र की स्क्रूटनी की गई. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिलाधिकारी इस मामले में प्रमाण पत्र की जांच कर रहे हैं.

ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान को लेकर तब चर्चा तेज हुई जब एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को चार हफ्ते में शंभू पासवान के प्रमाण पत्र की जांच करने के निर्देश दिए. इस मामले में पहली सुनवाई आज की गई है. देहरादून के जिलाधिकारी संविन बंसल से ईटीवी भारत ने बात करते हुए मामले पर जानकारी दी. उन्होंने कहा इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देशों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है. अभी मामले में प्रमाण पत्र की स्क्रूटनी हो रही है.

शंभू पासवान ने हाल ही में निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है. हाई कोर्ट में निर्वाचित मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें उनके प्रमाण पत्रों को लेकर किए गए दावे को गलत बताया गया. मामले में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने यह याचिका दाखिल की. याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने देहरादून के जिलाधिकारी को प्रमाण पत्र की जांच के निर्देश दिए थे.

फिलहाल जिलाधिकारी के स्तर पर पहली सुनवाई की जा रही है, जिसमें प्रमाण पत्र की स्क्रूटनी की जा रही है. इसको लेकर जिलाधिकारी संबंधित पक्षों को भी सुनेंगे. जिसके बाद लीगल राय लेने के बाद प्रमाण पत्र को लेकर अंतिम स्थिति साफ हो सकेगी.

पढे़ं- ऋषिकेश नगर निगम शपथ ग्रहण: मेयर शंभू पासवान के साथ 40 पार्षदों ने ली शपथ, प्रेमचंद बोले- छोड़ो कल की बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.