देहरादून (किरणकांत शर्मा): जेल से बाहर आने के बाद एक फिर से पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने उसी अंदाज में नजर आए, जिसके लिए वो अक्सर जाने जाते हैं. इस बार भी उनके निशाने पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ही थे. हालांकि, इस बार उन्होंने विधायक उमेश कुमार पर बिना नाम लिए निशाना साधा. सोशल मीडिया पर डाले अपने वीडियो में तो चैंपियन ने यहां तक कह दिया है वो खानपुर विधायक किसी और को नहीं, बल्कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही मानते हैं. वैसे बता दें कि इस बार चैंपियन और उमेश के बीच टकराव खानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सिडकुल का श्रेय लेने को लेकर है.
प्रस्तावित सिडकुल पर छिड़ी जगह: स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड जिसे सिडकुल भी कहा जाता है, खानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है. इसको लेकर 13 फरवरी 2025 को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह ने सीएम धामी को पत्र लिखा था.
देवयानी सिंह ने सीएम धामी को लिखा था पत्र: इस पत्र में देवयानी सिंह ने कहा था कि खानपुर की जनता का प्यार हमेशा से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिलता रहा है. चैंपियन ही लगातार सिडकुल बनाने की मांग कर रहे थे. हालांकि अब सिडकुल के लिए जो धनराशि जारी की गई है, उस पर रोक लगाई जाए. क्योंकि अब खानपुर के विधायक उमेश कुमार हैं. साथ ही अब इस मामले पर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला और बिना नाम लिए विधायक उमेश कुमार पर हमला बोला.
चैंपियन का सोशल मीडिया पर पोस्ट: प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मौजूदा खानपुर विधायक क्षेत्र में सिडकुल लाने का श्रेय खुद लेना चाहता है. इसलिए वो सीएम धामी से यह मांग कर रहे हैं कि फिलहाल खानपुर विधायक को किसी तरह का फायदा न पहुंचे. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खानपुर में आकर यह घोषणा करें और जब सिडकुल की नींव रखी जाए तो मौजूदा विधायक का किसी तरह का कोई इंवॉल्वमेंट सरकार में न रखें.
खानपुर के प्रस्तावित सिडकुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही करेंगे, वो व्यक्ति तो बिल्कुल भी नहीं करेगा, जो इसका प्रतिभागी नहीं है. वैसे भी जब ये व्यक्ति 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ा तो खानपुर की जनता ने इस व्यक्ति को पूरी तरह से नकार दिया था. लोकसभा चुनाव में 16 हजार वोट के साथ ये व्यक्ति तीसरे नंबर पर था, जबकि 2022 के चुनाव में इन्हें 38 हजार वोट मिले थी. इससे पता चलता है कि जनता ने खानपुर के विधायक को पूरी तरह के रिजेक्ट कर दिया है. इसलिए खानपुर का कोई विधायक नहीं है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही खानपुर के विधायक हैं.
-प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक-
उमेश कुमार ने भी दिया जवाब: प्रणव सिंह चैंपियन के आरोपों के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार भी कहां चुप रहने वाले थे. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सिडकुल और उप जिला अस्पताल को रुकवाना चाहते हैं. क्षेत्र के विकास में कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन रोड़ा अटका रहे हैं, और यह सब कुछ जनता देख रही है. कुल मिलाकर कहा जाए तो दोनों नेता में तल्खी कम नहीं हुई है.
नेताओं की दुश्मनी की वजह जानें: उमेश कुमार ने साल 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी भी बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरी थी, लेकिन वो चुनाव नहीं जीत पाईं. इस चुनाव में उमेश कुमार की जीत हुई थी. तभी से दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है.
चैंपियन को जाना पड़ा था जेल: दोनों नेताओं के सोशल मीडिया की लड़ाई बीती 26 जनवरी को जमीन पर लड़ी गई थी. हुआ ये था कि 25 जनवरी को नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर फिर एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी की थी. चैंपियन की टिप्पणी के गुस्साए विधायक उमेश कुमार 25 जनवरी की शाम को चैंपियन के महल पर भी गए थे और हंगामा किया.
इस घटना के अगले दिन यानी 26 जनवरी को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और उनके स्टाफ के साथ मारपीट की. इसके अलावा चैंपियन ने कार्यालय पर फायरिंग भी की थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. विधायक उमेश कुमार के स्टाफ की तहरीर पर पुलिस ने चैंपियन और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया. साथ ही चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार भी किया गया.
चैंपियन पर मुकदमा दर्ज होने के बाद चैंपियन की पत्नी ने भी 25 जनवरी की घटना को लेकर विधायक उमेश पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने विधायक उमेश कुमार को तो जमानत दे दी थी, लेकिन चैंपियन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. चैंपियन करीब 51 दिनों बाद जेल से बाहर आए थे. जेल से बाहर आने के बाद चैंपियन ने फिर से विधायक उमेश कुमार पर हमला बोलना शुरू कर दिया.
पढ़ें---
- प्रणव सिंह के लिए अच्छी खबर, हरिद्वार कोर्ट ने दी जमानत, अब जल्द ही जेल से बाहर आएंगे चैंपियन
- जमानत के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए प्रणव चैंपियन, हूटर बजाते गाड़ियों के काफिले के साथ हुए रवाना
- चैंपियन फायरिंग केस: जेल में ही मनेगी प्रणव सिंह की होली! अब 18 मार्च को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
- पूरा हुआ चैंपियन और उमेश की दुश्मनी का हिसाब, ऐसे हुई तकरार से शिष्टाचार तक की शुरुआत