ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, अचानक पहुंची पुलिस फिर... - REWARI POLICE STOPPED FUNERAL

रेवाड़ी में पुलिस ने अंतिम संस्कार के दौरान शव को अपने कब्जे में ले लिया. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

rewari police stopped funeral
पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 4, 2025 at 2:31 PM IST

Updated : June 4, 2025 at 4:16 PM IST

3 Min Read

रेवाड़ी: जिले में एक शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इस बीच मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों से पूछताछ पुलिस कर रही है.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र का है. यहां शहर के सेक्टर एक स्थित श्मशान भूमि में बुधवार सुबह एक युवक की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इसी बीच एक के बाद एक पुलिस की पांच गाड़ियों में 20 से ज्यादा जवान पहुंच गए. कुछ देर बाद ही मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी भी पहुंच गई. अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे लोगों के पुलिस को देख होश उड़ गए. दरअसल, जिस युवक की मौत हुई है, पुलिस को कंट्रोल रूम पर उसकी हत्या की सूचना मिली थी.

कई दिनों से बीमार था सीमंत: यही कारण है कि पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों से पूछताछ पुलिस ने शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान मृतक सीमंत के परिजनों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से बीमार था.

रेवाड़ी पुलिस ने रोका अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

इलाज के दौरान हुई मौत: पुलिस की मानें तो सीमंत बिहार के जिला बेगूसराय में चिरंजीपुर का रहने वाला था. उसकी उम्र 18 साल थी. वो अपने बड़े भाई के साथ शहर के ढालियावास में किराए पर रहता था. वह शहर में ही मजदूरी करता था. रोजाना की तरह मंगलवार की शाम भी काम करने के बाद वह घर पहुंचा. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.उपचार के बाद स्वजन उसे घर ले आए. दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान सीमंत की मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: जैसे ही सीमंत के परिजन बुधवार सुबह दस बजे सेक्टर एक स्थित श्मशान में उसके अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे, किसी ने इस बीच पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा: इस पूरे मामले में मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल रूम से एक सूचना मिली थी कि एक कॉलर ने कॉल करके कहा है कि एक मर्डर हो गया है. उसके डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. शव के ऊपर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. परिजनों ने मौत का कारण बीमारी बताया है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कॉलर का भी हमने पता किया है. कॉलर शराब के नशे में है. उसने अपना सिम तोड़ दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कैथल निवासी जवान की काला पीलिया से मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

रेवाड़ी: जिले में एक शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इस बीच मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों से पूछताछ पुलिस कर रही है.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र का है. यहां शहर के सेक्टर एक स्थित श्मशान भूमि में बुधवार सुबह एक युवक की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इसी बीच एक के बाद एक पुलिस की पांच गाड़ियों में 20 से ज्यादा जवान पहुंच गए. कुछ देर बाद ही मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी भी पहुंच गई. अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे लोगों के पुलिस को देख होश उड़ गए. दरअसल, जिस युवक की मौत हुई है, पुलिस को कंट्रोल रूम पर उसकी हत्या की सूचना मिली थी.

कई दिनों से बीमार था सीमंत: यही कारण है कि पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों से पूछताछ पुलिस ने शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान मृतक सीमंत के परिजनों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से बीमार था.

रेवाड़ी पुलिस ने रोका अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

इलाज के दौरान हुई मौत: पुलिस की मानें तो सीमंत बिहार के जिला बेगूसराय में चिरंजीपुर का रहने वाला था. उसकी उम्र 18 साल थी. वो अपने बड़े भाई के साथ शहर के ढालियावास में किराए पर रहता था. वह शहर में ही मजदूरी करता था. रोजाना की तरह मंगलवार की शाम भी काम करने के बाद वह घर पहुंचा. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.उपचार के बाद स्वजन उसे घर ले आए. दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान सीमंत की मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: जैसे ही सीमंत के परिजन बुधवार सुबह दस बजे सेक्टर एक स्थित श्मशान में उसके अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे, किसी ने इस बीच पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा: इस पूरे मामले में मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल रूम से एक सूचना मिली थी कि एक कॉलर ने कॉल करके कहा है कि एक मर्डर हो गया है. उसके डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. शव के ऊपर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. परिजनों ने मौत का कारण बीमारी बताया है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कॉलर का भी हमने पता किया है. कॉलर शराब के नशे में है. उसने अपना सिम तोड़ दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कैथल निवासी जवान की काला पीलिया से मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Last Updated : June 4, 2025 at 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.