रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बीच सड़क एक पुलिसकर्मी (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहने एक महिला उस पुलिस कर्मी से मारपीट करती नजर आ रही है. महिला उसे सरेआम जलील कर रही है. पुलिसकर्मी के कार में बैठने के बाद भी महिला उसकी जमकर धुनाई कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर बावल थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों ही तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है.
महिला ने की पुलिसकर्मी की पिटाई: मिली जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के गर्ल कॉलेज के बाहर सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहने महिला ने पुलिसकर्मी की पिटाई की है. इसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठ जाता है, इसके बाद भी महिला उसे जमकर पीटती है. साथ ही महिला अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रही है. जानकारी मिली है कि जो महिला पुलिसवाले की पिटाई कर रही है, वे दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. इस दौरान वीडियो में भी महिला पुलिसकर्मी की खिंचाई कर उसकी पिटाई करती नजर आ रही है.
पिटाई का वीडियो वायरल: दोनों में फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पुलिसकर्मी बावल थाने में ही तैनात है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस मामले का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, बावल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों ही रिश्तेदार हैं. किसी बात को लेकर कहासुनी हुई है. लेकिन पुलिस कर्मचारी जो कि मेरे थाने में ही तैनात है. लेकिन दोनों पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 7.94 लाख के नकली नोटों के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, लाखों का नोट मार्केट में खपा चुके हैं आरोपी
ये भी पढ़ें: हरियाणा के करनाल में स्कूल बस और कार में जोरदार टक्कर, बन गया कचूमर, मौके से भागा ड्राइवर