रीवा: जिले के त्योंथर से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में युवक फॉर्च्यूनर कार की छत पर बैठकर नोटों की गड्डियां उड़ाते दिख रहे हैं. वहीं कार सवार दूसरे युवक चलती कार की दोनों साइड की विंडो से बाहर निकलकर हुड़दंग मचा रहे हैं. फॉर्च्यूनर कार के पीछे चल रहे एक कार चालक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है.
कार में हूटर बजाकर युवकों का तमाशा
दरअसल, यह वीडियो टमस नदी पर बने राजापुल का बताया जा रहा है. वीडियो में कार सवार युवकों ने कार का हूटर बजाते हुए सारी हदें पार कर दीं. चलती कार की दोनों विंडो साइड से 2 यूवकों का आधा शरीर बाहर की तरफ लटका हुआ दिखाई दे रहा है, तो वही एक युवक कार की छत पर बैठकर नोटों की गड्डियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है. फॉर्च्यूनर कार में सवार युवक अपने स्वैग के चलते इतने मदहोश थे कि उन्हें यातायात नियमों के साथ अपनी और दूसरों की जान की परवाह नहीं थी.
- छत पर कुत्ते को खड़ा कर शहर में दौड़ाई कार, वीडियो वायरल होते ही पीपुल्स फॉर एनिमल ने लिया संज्ञान
- रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने वालों को होगी जेल और जुर्माना, अब RPF और तीसरी आंख से नहीं बच पाएंगे
पुलिस युवकों की तलाश में जुटी
वायरल वीडियो में फॉर्च्यूनर कार के पीछे वाले शीशे में शादी समारोह का स्टीकर लगा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें लड़की और लड़का के नाम लिखे हुए है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये युवक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे हैं. वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं लग पाई है. जबकि कार का नंबर GJ 12 EE 9444 है. हांलाकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. जिसके बाद गुजरात रजिस्टर्ड फॉर्च्यूनर कार और उसमें सवार युवकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.