रीवा: रीवा में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जिला नगर निगम अमला इन दिनों युद्ध स्तर पर काम में जुटा है. इस दौरान नगर निगम द्वारा "स्वच्छता की बात-अपनों के साथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
विभिन्न अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
बीते शनिवार को निजी एक मैरिज हॉल में स्वच्छता की बात-अपनों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ नगर निगम आयुक्त डॉ. संजय सौरभ सोनवणे द्वारा किया गया. इस दौरान नगर निगम के विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सफाई कर्मी मौजूद थे.
सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
आयोजित कार्यक्रम में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. जहां सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. साथ ही स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य बेहतर रहे इसलिए स्वास्थ्य कार्ड बनाने की भी बात कही गई है. नगर निगम आयुक्त ने सफाई कर्मियों की तारीफ की. उन्होने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में स्वच्छता मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान है. उन लोगों की कड़ी मेहनत की वजह से शहर साफ रहता है.
- बालाघाट में तंत्र-मंत्र के चक्कर में महिला से ठगी, ढोंगी बाबा ने खौफ दिखाकर की सोने की उगाही
- बालाघाट में एक पूरा गांव इस योजना से हो रहा वंचित, कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान
नगर निगम कमिश्नर संजय सौरभ सोनवाणे ने कहा, "जिला नगर निगम द्वारा "स्वच्छता की बात-अपनों के साथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सफाई मित्रों के स्वास्थ परिक्षण और होने वाले सर्वेक्षण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया है. सफाई मित्रों को तुलसी का पौधा और प्रशस्ति पत्र सौंपकर उन्हें सम्मानित किया गया है."