ETV Bharat / state

US नहीं UN के आदेश पर हुआ सीजफायर, रीवा के भाजपा विधायक का बड़ा खुलासा! - MLA NARENDRA PRAJAPATI STATEMENT

रीवा के मनगवां के विधायक ने भारत पाकिस्तान युद्ध विराम पर दिया विवादित बयान. बोले-यूएन के कहने पर हुआ सीजफायर

MLA NARENDRA PRAJAPATI STATEMENT
रीवा में भाजपा नेता का बड़ा खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2025 at 7:00 AM IST

Updated : May 18, 2025 at 7:13 AM IST

3 Min Read

रीवा: जिले के मनगवां विधासभा से बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति अपने एक बयान से देश भर में सुर्खियों में आ गए. वायरल वीडियो में उन्होंने मंच से कहा कि, ''भारतीय सेना ने पिछली जो लड़ाइयां लड़ीं उसमें पाकिस्तान को हमेशा धूल चटाने का काम किया. मैं तो ये बात कहता हूं की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में जो कार्यक्रम हो रहा था उसमें पाकिस्तान तबाह हो जाता अगर यूनाइटेड नेशन के द्वारा हम लोगों को आदेश नहीं आता. सीजफायर नहीं हुआ होता तो मैं समझता हूं की मोदी जी ने जो बात कही थी बहुत ही जल्द पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाता.''

विवादित बयान के बाद दोबारा दिए गए बयान से घिरे विधायक
विवादित बयान का वीडियो वायरल होते ही मीडिया ने जब बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति से बात की तो उन्होने वायरल वीडियो को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया की एक बार फिर वह अपने ही बयानों से घिर गए. वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा था की "मैं अपने दिए गए बयान पर अटल हूँ. हा ये जरूर है कि मैंने US को UN बोला है.'' विधायक ने कहा कि, ''अगर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान US मध्यस्थता नहीं करता तो ये युद्ध अब तक चलता रहता और अब तक पाकिस्तान का सफाया हो जाता. मैंने ये जो बयान दिया है वो मीडिया में प्रकाशित खबरों को पढ़कर दिया है."

विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने सीजफायर पर दिया विवादित बयान (ETV Bharat)

बयान पर बीजेपी विधायक ने लिया यू टर्न
फिर क्या था लगातार दो बार बयानबाजी करके बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति बुरी तरह से फंस गए. जिसके कुछ घंटे बाद एक बार फिर मीडिया में आकर विधायक नरेन्द्र प्रजापति को अपने ही बयान से मुकरना पड़ा और कुछ समय बाद ही उन्हें मीडिया में आकर अपने ही बयानों का खंडन करना पड़ा. उन्होंने कहा की भावावेश में आकर बयान दिया था.

विधायक ने कहा भावावेश में आकर दिया था बयान
बीजेपी विधायक ने कहा कि, ''मनगवां विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी, जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए थे. तिरंगा रैली के उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया था. सभा के दौरान भावावेश में आकर मेरे द्वारा बयान दिया गया था की UN और US के हस्ताक्षेप के बाद सीजफायर हुआ था. लेकिन अब वर्तमान में यह कह रहा हूं की देश आज के समय में ऐसी स्थिति में है की उसे किसी के हस्ताक्षेप की जरुरत नहीं है. हमारे देश की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब और जिस समय चाहेंगे पाकिस्तान जैसे आतंकवाद परोसने वाले देश को समाप्त कर देंगे. मैं अपने बयान को वापस लेता हूं और पूरी तरह से खंडन करता हूं.''

रीवा: जिले के मनगवां विधासभा से बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति अपने एक बयान से देश भर में सुर्खियों में आ गए. वायरल वीडियो में उन्होंने मंच से कहा कि, ''भारतीय सेना ने पिछली जो लड़ाइयां लड़ीं उसमें पाकिस्तान को हमेशा धूल चटाने का काम किया. मैं तो ये बात कहता हूं की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में जो कार्यक्रम हो रहा था उसमें पाकिस्तान तबाह हो जाता अगर यूनाइटेड नेशन के द्वारा हम लोगों को आदेश नहीं आता. सीजफायर नहीं हुआ होता तो मैं समझता हूं की मोदी जी ने जो बात कही थी बहुत ही जल्द पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाता.''

विवादित बयान के बाद दोबारा दिए गए बयान से घिरे विधायक
विवादित बयान का वीडियो वायरल होते ही मीडिया ने जब बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति से बात की तो उन्होने वायरल वीडियो को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया की एक बार फिर वह अपने ही बयानों से घिर गए. वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा था की "मैं अपने दिए गए बयान पर अटल हूँ. हा ये जरूर है कि मैंने US को UN बोला है.'' विधायक ने कहा कि, ''अगर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान US मध्यस्थता नहीं करता तो ये युद्ध अब तक चलता रहता और अब तक पाकिस्तान का सफाया हो जाता. मैंने ये जो बयान दिया है वो मीडिया में प्रकाशित खबरों को पढ़कर दिया है."

विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने सीजफायर पर दिया विवादित बयान (ETV Bharat)

बयान पर बीजेपी विधायक ने लिया यू टर्न
फिर क्या था लगातार दो बार बयानबाजी करके बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति बुरी तरह से फंस गए. जिसके कुछ घंटे बाद एक बार फिर मीडिया में आकर विधायक नरेन्द्र प्रजापति को अपने ही बयान से मुकरना पड़ा और कुछ समय बाद ही उन्हें मीडिया में आकर अपने ही बयानों का खंडन करना पड़ा. उन्होंने कहा की भावावेश में आकर बयान दिया था.

विधायक ने कहा भावावेश में आकर दिया था बयान
बीजेपी विधायक ने कहा कि, ''मनगवां विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी, जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए थे. तिरंगा रैली के उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया था. सभा के दौरान भावावेश में आकर मेरे द्वारा बयान दिया गया था की UN और US के हस्ताक्षेप के बाद सीजफायर हुआ था. लेकिन अब वर्तमान में यह कह रहा हूं की देश आज के समय में ऐसी स्थिति में है की उसे किसी के हस्ताक्षेप की जरुरत नहीं है. हमारे देश की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब और जिस समय चाहेंगे पाकिस्तान जैसे आतंकवाद परोसने वाले देश को समाप्त कर देंगे. मैं अपने बयान को वापस लेता हूं और पूरी तरह से खंडन करता हूं.''

Last Updated : May 18, 2025 at 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.