ETV Bharat / state

रीवा में आसमान से गिरी मौत की बिजली, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत - REWA LIGHTNING FELL ON TREE

रीवा में पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली. चपेट में आने से पति-पत्नी और 8 साल के बेटे की मौत. दो लोग हुए घायल.

rewa Lightning fell on tree
रीवा में मौत बनकर आई आसमानी बिजली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2025 at 6:59 AM IST

Updated : May 30, 2025 at 7:08 AM IST

2 Min Read

रीवा: जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. आसमान से कहर बनकर धरती पर टूट कर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ही परिवार के 5 सदस्य बुरी तरह झुलस गए. हादसे में पति पत्नी समेत 8 वर्षीय मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवाया.

कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना सेमरिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर नैनाशक्ति गांव की है. यहां पर रहने वाले 32 वर्षीय आशीष वासुदेवा अपनी पत्नी और 8 वर्षीय मसूम बच्चे सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में स्थित आम के पेड़ के नीचे मड़ई बनाकर रहते थे. गुरुवार की दोहपर परिवार के सभी सदस्य आम के पेड़ के नीचे उसी मड़ई में मौजूद थे, इसी दौरान मौसम में बदलाव हुआ और अचानक से आसमान से कहर बनकर टूटी बिजली सीधा आम के पेड़ पर आ गिरी. बिजली गिरने से वासुदेवा परिवार के सभी सदस्य उसकी चपेट में आ गए.

आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत (ETV Bharat)

पति पत्नी समेत मासूम की हुई दर्दनाक मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 32 वर्षीय आशीष वासुदेवा, उसकी 26 वर्षीय पत्नी ज्योति वासुदेवा और 8 वर्षीय बेटे किशन वासुदेवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गए. आसपास मौजूद लोग दौड़कर तत्काल घटना स्थल पहुंचे और घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल भिजवाया और घटना की जांच शुरू की.

मौके पर मौजूद पुलिस की टीम
घटना को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बाताया कि, ''सेमरिया थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 सदस्यों पर आकाशीय बिजली गिरी थी. बिजली की चपेट में आकर मासूम समेत उसके माता और पिता की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस और प्रशनिक टीम के द्वारा पीड़ित परिवार को मदद उपलब्ध कराई जाएगी.''

रीवा: जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. आसमान से कहर बनकर धरती पर टूट कर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ही परिवार के 5 सदस्य बुरी तरह झुलस गए. हादसे में पति पत्नी समेत 8 वर्षीय मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवाया.

कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना सेमरिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर नैनाशक्ति गांव की है. यहां पर रहने वाले 32 वर्षीय आशीष वासुदेवा अपनी पत्नी और 8 वर्षीय मसूम बच्चे सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में स्थित आम के पेड़ के नीचे मड़ई बनाकर रहते थे. गुरुवार की दोहपर परिवार के सभी सदस्य आम के पेड़ के नीचे उसी मड़ई में मौजूद थे, इसी दौरान मौसम में बदलाव हुआ और अचानक से आसमान से कहर बनकर टूटी बिजली सीधा आम के पेड़ पर आ गिरी. बिजली गिरने से वासुदेवा परिवार के सभी सदस्य उसकी चपेट में आ गए.

आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत (ETV Bharat)

पति पत्नी समेत मासूम की हुई दर्दनाक मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 32 वर्षीय आशीष वासुदेवा, उसकी 26 वर्षीय पत्नी ज्योति वासुदेवा और 8 वर्षीय बेटे किशन वासुदेवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गए. आसपास मौजूद लोग दौड़कर तत्काल घटना स्थल पहुंचे और घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल भिजवाया और घटना की जांच शुरू की.

मौके पर मौजूद पुलिस की टीम
घटना को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बाताया कि, ''सेमरिया थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 सदस्यों पर आकाशीय बिजली गिरी थी. बिजली की चपेट में आकर मासूम समेत उसके माता और पिता की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस और प्रशनिक टीम के द्वारा पीड़ित परिवार को मदद उपलब्ध कराई जाएगी.''

Last Updated : May 30, 2025 at 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.