ETV Bharat / state

रीवा में निशुल्क महिला कैंसर शिविर का आयोजन, डिप्टी CM बोले-रीवा बनेगा मेडिकल हब, खुलेगा कैंसर हॉस्पिटल - Rewa Women Cancer Camp

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Jun 30, 2024, 10:12 AM IST

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रीवा के GDC शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित महिला कैंसर शिविर में शामिल हुए. कैंप में महिलाओं की कैंसर की जांच की गई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि रीवा मेडिकल का हब बनने जा रहा है. यह कैंसर हॉस्पिटल खुलने जा रहा है, यानि कैंसर के इलाज के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.

DEPUTY CM RAJENDRA SHUKLA
कैंसर शिविर में शामिल हुए राजेंद्र शुक्ल ('X' Image)

रीवा। रीवा के GDC शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को निशुल्क महिला कैंसर शिविर का अयोजन किया गया. भारतीय रेडक्रास सोसाइटी और निजी हॉस्पिटल ने इस शिविर का आयोजन किया. जहां महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं की निशुल्क कैंसर की जांच के गई. आयोजित शिविर में करीब 75 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है, जिसमें 3 कैंसर सस्पेक्ट मिले हैं. आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बतौर मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा रीवा मेडिकल हब बनता जा रहा है. निशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन एक सराहनीय पहल है.

रीवा में निशुल्क महिला कैंसर शिविर का आयोजन (Etv Bharat)

कैंसर शिविर में शामिल हुए डिप्टी CM

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने आयोजित निशुल्क महिला कैंसर शिविर को लेकर बधाई देते हुए कहा की कैंसर की बीमारी बड़ी घातक व पीड़ा दायक होती है. इसलिए इस बीमारी के इलाज के लिए बीमारी को समय पर पकड़ना जरूरी होता है. बीते कुछ माह पूर्व रीवा में एक माउथ एवं चेस्ट कैंसर शिविर का अयोजन किया गया था. जिसमें करीब 1 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई थी. उस शिविर में 134 कैंसर ग्रसित मरीज मिले थे. समय-समय पर स्वास्थ परीक्षण कराने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का पता समय पर चल पाता है जिनका इलाज भी संभव होता है.

Also Read:

एमपी में बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए सरकार ने बनाया गजब का प्लान, घर-घर जाकर होगी स्वास्थ्य की जांच - Dastak cum Stop Diarrhea Campaign

गुना में खोलो मेडिकल कॉलेज, ज्योतिरादित्य सिंधिया की CM मोहन यादव से लेटर में डिमांड - Medical college soon in Guna

NEET UG 2024: कर रहे हैं मेडिकल एडमीशन की तैयारी, तो ये जानें टॉप कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस और सीट संख्या - MP Top medical college list

400 करोड़ से रीवा बनेगा मेडिकल हब

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ''रीवा को मेडिकल हब बनाने के तैयारी चल रही है. इसके लिए जल्द ही कैंसर का एक अस्पताल बनेगा. मेडिकल का एक ब्लाक तैयार होगा. जिसके लिए 32 करोड की एक मशीन लाई जाएगी. मेडिकल कैंपस में नए ओपीडी बनाने की योजना है. इमरजेंसी मेडिसिन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही गायनी वार्ड को और बेहतर करने के लिए अलग से एक चाइल्ड हॉस्पिटल खोला जाएगा. तकरीबन 400 करोड़ खर्च करके आधुनिक मेडिकल हब बनाने की योजना बनाई जा रही है. रीवा में अब किडनी ट्रांसप्लांट ओपन हार्ट सर्जरी और बाईपास सर्जरी का बेहतर इलाज हो रहा है.''

रीवा। रीवा के GDC शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को निशुल्क महिला कैंसर शिविर का अयोजन किया गया. भारतीय रेडक्रास सोसाइटी और निजी हॉस्पिटल ने इस शिविर का आयोजन किया. जहां महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं की निशुल्क कैंसर की जांच के गई. आयोजित शिविर में करीब 75 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है, जिसमें 3 कैंसर सस्पेक्ट मिले हैं. आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बतौर मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा रीवा मेडिकल हब बनता जा रहा है. निशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन एक सराहनीय पहल है.

रीवा में निशुल्क महिला कैंसर शिविर का आयोजन (Etv Bharat)

कैंसर शिविर में शामिल हुए डिप्टी CM

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने आयोजित निशुल्क महिला कैंसर शिविर को लेकर बधाई देते हुए कहा की कैंसर की बीमारी बड़ी घातक व पीड़ा दायक होती है. इसलिए इस बीमारी के इलाज के लिए बीमारी को समय पर पकड़ना जरूरी होता है. बीते कुछ माह पूर्व रीवा में एक माउथ एवं चेस्ट कैंसर शिविर का अयोजन किया गया था. जिसमें करीब 1 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई थी. उस शिविर में 134 कैंसर ग्रसित मरीज मिले थे. समय-समय पर स्वास्थ परीक्षण कराने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का पता समय पर चल पाता है जिनका इलाज भी संभव होता है.

Also Read:

एमपी में बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए सरकार ने बनाया गजब का प्लान, घर-घर जाकर होगी स्वास्थ्य की जांच - Dastak cum Stop Diarrhea Campaign

गुना में खोलो मेडिकल कॉलेज, ज्योतिरादित्य सिंधिया की CM मोहन यादव से लेटर में डिमांड - Medical college soon in Guna

NEET UG 2024: कर रहे हैं मेडिकल एडमीशन की तैयारी, तो ये जानें टॉप कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस और सीट संख्या - MP Top medical college list

400 करोड़ से रीवा बनेगा मेडिकल हब

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ''रीवा को मेडिकल हब बनाने के तैयारी चल रही है. इसके लिए जल्द ही कैंसर का एक अस्पताल बनेगा. मेडिकल का एक ब्लाक तैयार होगा. जिसके लिए 32 करोड की एक मशीन लाई जाएगी. मेडिकल कैंपस में नए ओपीडी बनाने की योजना है. इमरजेंसी मेडिसिन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही गायनी वार्ड को और बेहतर करने के लिए अलग से एक चाइल्ड हॉस्पिटल खोला जाएगा. तकरीबन 400 करोड़ खर्च करके आधुनिक मेडिकल हब बनाने की योजना बनाई जा रही है. रीवा में अब किडनी ट्रांसप्लांट ओपन हार्ट सर्जरी और बाईपास सर्जरी का बेहतर इलाज हो रहा है.''

Last Updated : Jun 30, 2024, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.