फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में केन्द्रीय श्रम मंत्रालय की रिटायर्ड महिला अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 40 लाख रुपए ठगने के केस में एक महिला आरोपी को पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से अरेस्ट किया है.
मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया : पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि 10 जनवरी को पोर्टल के माध्यम से फरीदाबाद की ग्रीन वैली में रहने वाली एक महिला से साइबर फ्रॉड की शिकायत प्राप्त हुई थी. महिला ने शिकायत में बताया था कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने आपको TRAI का कर्मचारी बताया. ठग ने महिला से कहा कि उसके फोन नंबर का उपयोग लोगों से जबरन वसूली करने के लिए किया जा रहा है.

खाते में अवैध लेनदेन का डर दिखाया : फिर कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता की फर्जी पुलिसकर्मी से बात कराई. फर्जी पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसके आधार नंबर का उपयोग केनरा बैंक मुंबई में एक खाता खोलने के लिए किया गया है. इस खाते में लगभग 6 करोड़ का अवैध लेनदेन किया गया है. ठगों ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाते हुए कहा कि आपके विरुद्ध एक व्यक्ति ने शिकायत दे रखी है और आपके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं कि आपके खाते में अवैध धन आया है. इन अवैध गतिविधियों पर मुंबई में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं और संपत्ति जब्त करने के लिए वारंट भी जारी किए गए हैं.
राजस्थान के अजमेर से अरेस्ट : ठगों ने शिकायतकर्ता के पास मामले के संबंध में वारंट भी भेजे. इस दौरान ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता को 11 से 29 नवंबर तक हाउस अरेस्ट रखा गया और शिकायतकर्ता के साथ 40 लाख रुपए का फ्रॉड किया. इस पर साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने एक महिला आरोपी को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है.
कमीशन के लालच में खाता बेचा था : आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि वो दाई मां का काम करती है और M.A. कर चुकी है. उसने कमीशन के लालच में आकर अपना खाता आरोपी रिषिकेश को बेच दिया था. इस खाते में ठगी के 30 लाख रूपये आये थे. आरोपी रिषिकेश सहित 5 आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने मामले में अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए आरोपी महिला को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में मिली महिला की सिर कटी लाश, लाल बैग में डेड बॉडी देख पुलिस के उड़े होश
ये भी पढ़ें : नूंह में दो गुटों में जमकर पथराव और फायरिंग, लाठी-डंडे भी चले, 32 लोगों पर केस दर्ज
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में लव स्टोरी के चलते फायरिंग, कपल को ढूंढने पहुंची भीड़, होटल मालिक ने चला डाली गोली