मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने एकलौते की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त शशिरंजन सिंह उर्फ गोलू के रूप में हुई है. वहीं आरोपी रिटायर्ड फौजी का नाम हरेंद्र सिंह है.
मुजफ्फरपुर में पिता ने की पुत्र की हत्या : हत्या करने के बाद हरेंद्र सिंह ने खुद तुर्की थाना की पुलिस को फोन किया. स्वयं हथियार के साथ थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण कर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि, वारदात तुर्की थाना क्षेत्र के गोरीहारी गांव की है. रिटायर्ड फौजी हरेंद्र सिंह के पेंशन के पांच हजार रुपए बेटे गोलू ने निकाल लिये थे. जब उन्होंने गोलू से इस बाबत पूछताछ कि तो गोलू ने अपने माता-पिता की पिटाई कर दी. इसके बाद शुक्रवार रात को हरेंद्र सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने बेटे गोलू को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
''आरोपी हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. महज पांच हजार रुपये के लिए हत्या कर देना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है.''- विद्या सागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर
लाइसेंसी बंदूक से सीने में मारी गोली : विद्या सागर ने बताया कि गोलू छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रहा था. वह अक्सर अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगा करता था. मना करने पर जमकर हंगामा और मारपीट किया करता था. काफी समझाने-बुझाने के बावजूद जब वह नहीं माना, तो पिता हरेंद्र सिंह ने आक्रोश में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसके सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही गोलू की मौके पर ही मौत हो गई.
''अभी तक की जांच में एक ही गोली मारने की बात सामने आयी है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.''- विद्या सागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर
मृतक गोलू की पत्नी मुनीता देवी ने बताया कि, शुक्रवार को दिन में मेरे पति और ससुर में लड़ाई हुई थी, तो उस समय भी ससुर बंदूक निकालकर डरा-धमका रहे था. किसी तरह अपने ससुर को हाथ पैर जोड़कर उन्हें एक कमरा में बंद कर दिए थे.
''शाम में मेरे पति भोज खाकर अपने कमरा बंद कर सोने गए थे. ससुर ने बहला फुसलाकर मेरे पति के कमरे का गेट खुलवाया. उसके बाद मेरे पति को गोली मार दिए. दिन में ईंट पत्थर से पति की पिटाई किए थे. मेरे ससुर शराब पीकर हर दूसरे-तीसरे दिन पर मेरे पति से लड़ाई करते थे. ससुर प्रति दिन शराब पीकर गाली गलौज और हल्ला हंगामा करते थे.''- मुनीता देवी, मृतक गोलू की पत्नी
अक्सर होता था विवाद : स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक गोलू नशे का आदी था और अक्सर माता-पिता से पैसे की मांग करता था. पैसे न मिलने पर वह घर में हंगामा करता था. ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात भी वह नशे के लिए पैसे मांग रहा था और हंगामा कर रहा था. इधर घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी पिता की मानसिक स्थिति क्या थी और क्या पहले भी घर में ऐसी घटनाएं हो चुकी थीं?
ये भी पढ़ें :-
बिहार में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर अपराधियों ने गोलियों से भूना
बिहार में मां के बॉयफ्रेंड की बेटे ने की हत्या, खेत में दफन मिला कंकाल, पत्नी ने कपड़ों से पहचाना
डकैती के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या, पति को भी पिस्टल के बट से मारकर किया घायल