ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश रोडवेज के रिटायर्ड कर्मी की हत्या; उधारी के ढाई लाख मांगने पर वारदात, बाइक पर बैठाकर ले गया था आरोपी - MEERUT MURDER

कई घंटे तक तलाश करता रहा परिवार, पता न चलने पर पुलिस को दी सूचना, आरोपी फरार.

पुलिस कर रही मामले की जांच.
पुलिस कर रही मामले की जांच. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 4, 2025 at 6:05 PM IST

2 Min Read

मेरठ : उत्तर प्रदेश रोडवेज के रिटायर्ड कर्मी की हत्या कर दी गई. वह परचून की दुकान चलाता था. उसने एक युवक को ढाई लाख रुपये उधार दिए थे. मंगलवार की शाम को युवक इसका हिसाब करने के बहाने अपने साथ ले गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. बुधवार की दोपहर एनएच-34 पर सिखेड़ा रजबाहे के पास शव पड़ा मिला.

मेरठ के गंगानगर निवासी मूलचंद त्यागी (67 ) यूपी रोडवेज में थे. वह रिटायर्ड हो चुके थे. वह अपने घर के बाहर ही छोटी सी परचून की दुकान चलाते थे. मूलचंद के बेटे अतुल का आरोप है कि कुछ दिनों पहले पास में रहने वाला आजाद उनके पिता के पास आया था. पिता ने उसे ढाई लाख रुपये उधार दिए थे. काफी समय से वे आजाद से रुपये वापस मांग रहे थे, लेकिन वह दे नहीं रहा था.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस. (Video Credit; ETV Bharat)

मंगलवार की शाम को आजाद दुकान पर पहुंचा. इसके बाद हिसाब-किताब करने के बहाने पिता को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया. इसके बाद पिता वापस नहीं लौटे. परिवार के लोग उनकी तलाश करते रहे. इसके बाद रात के 11 बजे डायल 112 पर सूचना दी गई. इसके बाद बुधवार की दोपहर एनएच -34 पर सिखेड़ा रजबाहे के पास मूलचंद का शव मिला.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बुजुर्ग का शव मिला. परिजनों की तहरीर की आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अमेठी में दलित युवक की गला रेतकर हत्या, हाथ-पैर बांधकर मुंह में ठूंस दिया कपड़ा

मेरठ : उत्तर प्रदेश रोडवेज के रिटायर्ड कर्मी की हत्या कर दी गई. वह परचून की दुकान चलाता था. उसने एक युवक को ढाई लाख रुपये उधार दिए थे. मंगलवार की शाम को युवक इसका हिसाब करने के बहाने अपने साथ ले गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. बुधवार की दोपहर एनएच-34 पर सिखेड़ा रजबाहे के पास शव पड़ा मिला.

मेरठ के गंगानगर निवासी मूलचंद त्यागी (67 ) यूपी रोडवेज में थे. वह रिटायर्ड हो चुके थे. वह अपने घर के बाहर ही छोटी सी परचून की दुकान चलाते थे. मूलचंद के बेटे अतुल का आरोप है कि कुछ दिनों पहले पास में रहने वाला आजाद उनके पिता के पास आया था. पिता ने उसे ढाई लाख रुपये उधार दिए थे. काफी समय से वे आजाद से रुपये वापस मांग रहे थे, लेकिन वह दे नहीं रहा था.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस. (Video Credit; ETV Bharat)

मंगलवार की शाम को आजाद दुकान पर पहुंचा. इसके बाद हिसाब-किताब करने के बहाने पिता को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया. इसके बाद पिता वापस नहीं लौटे. परिवार के लोग उनकी तलाश करते रहे. इसके बाद रात के 11 बजे डायल 112 पर सूचना दी गई. इसके बाद बुधवार की दोपहर एनएच -34 पर सिखेड़ा रजबाहे के पास मूलचंद का शव मिला.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बुजुर्ग का शव मिला. परिजनों की तहरीर की आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अमेठी में दलित युवक की गला रेतकर हत्या, हाथ-पैर बांधकर मुंह में ठूंस दिया कपड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.