ETV Bharat / state

रिटायर्ड प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की भी नहीं बच पाई जान, रुद्रपुर का मामला - COUPLE DIED IN ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई. दिल्ली जाते समय हुआ हादसा.

Etv Bharat
रुद्रपुर में सड़क हादसे में दंपति की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 16, 2025 at 4:37 PM IST

2 Min Read

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के पास बड़ा हादसा हो गया. रुद्रपुर कोतवाली से महज आधा किलोमीटर दूर ही यूआईआरडी के पास अज्ञात वाहन दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दंपति इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे थे. रुद्रपुर के प्रीत बिहार के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के प्रीत बिहार के रहने वाले बुजुर्ग दंपति कमल सिंह दानू और उनकी हीरा देवी साथ इलाज के लिए दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों यूआईआरडी के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा करीब सुबह 6 बजे हुआ.

इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में वहां से गुजर रहे लोगों दोनों को जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि कमल सिंह दानू भीमताल से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त है. कमल सिंह दानू अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ प्रीत विहार में रहते थे. पत्नी हीरा देवी का स्वास्थ्य खराब रहता था, जिसके उपचार के लिए वह हर माह दिल्ली जाया करते थे. कमल सिंह दानू का बेटा दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग में काम करता है. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पढ़ें---

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के पास बड़ा हादसा हो गया. रुद्रपुर कोतवाली से महज आधा किलोमीटर दूर ही यूआईआरडी के पास अज्ञात वाहन दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दंपति इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे थे. रुद्रपुर के प्रीत बिहार के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के प्रीत बिहार के रहने वाले बुजुर्ग दंपति कमल सिंह दानू और उनकी हीरा देवी साथ इलाज के लिए दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों यूआईआरडी के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा करीब सुबह 6 बजे हुआ.

इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में वहां से गुजर रहे लोगों दोनों को जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि कमल सिंह दानू भीमताल से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त है. कमल सिंह दानू अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ प्रीत विहार में रहते थे. पत्नी हीरा देवी का स्वास्थ्य खराब रहता था, जिसके उपचार के लिए वह हर माह दिल्ली जाया करते थे. कमल सिंह दानू का बेटा दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग में काम करता है. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.