देहरादून: साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी को वीडियो कॉल में फंसाकर ब्लैकमेल किया. साइबर ठगों ने वीडियो को डिलीट करने के एवज में रुपयों की डिमांड की. बुजुर्ग रिटायर्ड बैंक अफसर ने घबराकर साइबर ठगों को लाखों रुपए की धनराशि ट्रांसफर कर दी. पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर थाने में की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
अश्लील व्हाट्सएप वीडियो कॉल का शिकार हुआ बुजुर्ग: नेहरू कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 28 मार्च की सुबह उन्हें अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई. उन्होंने फोन नहीं उठाया. उसके बाद देर रात को इसी नंबर से फिर फोन आया. इस बार फोन उठाया तो वीडियो कॉल करने वाली एक महिला थी. कॉल करने वाली महिला अर्धनग्न स्थिति में थी. पीड़ित द्वारा फोन उठाते ही उसने अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं. रिटायर्ड बैंक अधिकारी को अहसास नहीं था कि वो दोनों के बीच हो रही बात को रिकॉर्ड कर रही है.

रिटायर्ड बैंक अफसर को अश्लील वीडियो क्लिक से किया ब्लैकमेल: उसके बाद महिला ने अश्लील वीडियो क्लिप पीड़ित को भेजकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. उसके बाद दूसरे नंबर से पीड़ित के पास फोन आया. उस व्यक्ति ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. फर्जी अधिकारी ने वीडियो क्लिप डिलीट करने की एवज में रुपयों की डिमांड की. पीड़ित बुजुर्ग इस घटना के बाद पूरी तरह से घबरा गया.

पीड़ित से 25 लाख रुपए ठगे: उसने रकम भेजने के लिए साइबर ठगों से खाता नंबर मांगा. खाता नंबर आने के बाद पीड़ित ने उनके खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. 25 लाख रुपए देने के बाद भी साइबर ठग नहीं माने. उन्होंने और 10 लाख रुपए खाते में डालने का दबाव बनाया. इस पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
साइबर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: साइबर क्राइम कंट्रोल सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया है कि-
देहरादून के एक रिटायर्ड बैंक अफसर को अश्लील वीडियो कॉल से ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पीड़ित द्वारा जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है, उन खातों की जांच की जा रहा है.
-अंकुश मिश्रा, सीओ, साइबर क्राइम कंट्रोल-
ये सावधानी बरतें: सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया है कि साइबर पुलिस द्वारा लगातार आम जनता को जागरूक कर रही है. अनजान व्यक्ति या युवती का कोई वीडियो कॉल आए तो सतर्क हो जाएं. अगर गलती से अनजान वीडियो कॉल को रिसीव भी कर लिया तो कभी स्क्रीन को सामने न रखें. साथ ही वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग के नाम पर अगर कोई परेशान करता है, तो डरें नहीं तुरंत पुलिस से शिकायत करें.
ये भी पढ़ें:
- युवती से अश्लील हरकत, धर्मांतरण का दबाव भी बनाया, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत, हिंदू संगठन भड़के
- देहरादून में दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे साढ़े 3 लाख रुपए, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- देहरादून से युवती को भगाने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, दुष्कर्म का आरोप
- नाबालिग को प्यार के जाल में फंसाकर बुलाया घर, फिर साथी के साथ किया गैंगरेप