ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए चार सचिवों को सौंपी गई जिम्मेदारी, सचिव भ्रमण कर करेंगे स्थलीय निरीक्षण - CHARDHAM YATRA 2025

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर चल रही है. मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने चार सचिवों को चारधाम की जिम्मेदारी सौंपी है.

Uttarakhand Chardham Yatra
उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 2, 2025 at 6:44 AM IST

3 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. जिसके दृष्टिगत संबंधित विभाग तैयारियों को मुकम्मल करने की कवायद में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने को लेकर उत्तराखंड शासन ने तमाम सचिवों को भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है.

चारधाम की तैयारियों में जुटा प्रशासन: दरअसल, मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के बाद आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में पहली सचिव समिति की बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने पूंजीगत मद पर व्यय बढ़ाने के लिए प्रयास के साथ विभागों को अपनी वार्षिक कार्य योजना पहले से ही तैयार करने को कहा.

मुख्य सचिव ने किया निर्देशित: साथ ही हर माह का लक्ष्य निर्धारित करने के भी निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय, लक्ष्यों की प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने विभागों को साफ निर्देश दिए हैं कि विभाग आगामी वित्तीय वर्ष के प्रस्ताव पहले से तैयार रखे. साथ ही तमाम परियोजनाओं और योजनाओं के तहत स्वीकृत किये जाने वाले अवस्थापना विकास से सम्बन्धित परियोजनाओं को चिन्हित कर शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

प्रस्तावों पर जल्द कार्य शुरू: व्यय वित्त समिति (ईएफसी) गति शक्ति पोर्टल के जरिए किए जाने की हिदायत देते हुए मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों अपने प्रस्ताव गति शक्ति पोर्टल पर लगातार अपडेट करने के कड़े निर्देश दिए. मुख्य सचिव के निर्देश पर परियोजनाओं के गठन से लेकर उसके लागू होने तक सभी एक्टिविटी को गतिशक्ति पोर्टल के जरिए किये जाएंगे. मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रस्ताव मंत्रिमंडल में दिखने से पहले पूरी तरह से तैयार करने के साथ ही तय समय में भेजे जाए. इसके साथ ही सीएस ने निर्देश दिए हैं कि लैण्ड बैंक को तैयार रखा जाए, ताकि प्रस्तावों पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके.

व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त करने के निर्देश: चारधाम यात्रा की पुख्ता व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिव स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत सभी विभागों को अभी से अपनी तैयारियों को समय से पूरी करनी हैं. उन्होंने यात्रा मार्ग पर सभी जरूरतों का अभी से आकलन करते हुए सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

चारधाम यात्रा के लिए इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

  • सचिव युगल किशोर पंत को देहरादून से केदारनाथ की जिम्मेदारी दी गई है
  • सचिव आर राजेश कुमार को बद्रीनाथ यात्रा मार्ग की जिम्मेदारी दी गई है
  • सचिव बी वी आर सी पुरुषोत्तम को गंगोत्री धाम की जिम्मेदारी दी गई है
  • सचिव नीरज खैरवाल को यमुनोत्री धाम की जिम्मेदारी दी गई है

पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. जिसके दृष्टिगत संबंधित विभाग तैयारियों को मुकम्मल करने की कवायद में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने को लेकर उत्तराखंड शासन ने तमाम सचिवों को भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है.

चारधाम की तैयारियों में जुटा प्रशासन: दरअसल, मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के बाद आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में पहली सचिव समिति की बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने पूंजीगत मद पर व्यय बढ़ाने के लिए प्रयास के साथ विभागों को अपनी वार्षिक कार्य योजना पहले से ही तैयार करने को कहा.

मुख्य सचिव ने किया निर्देशित: साथ ही हर माह का लक्ष्य निर्धारित करने के भी निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय, लक्ष्यों की प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने विभागों को साफ निर्देश दिए हैं कि विभाग आगामी वित्तीय वर्ष के प्रस्ताव पहले से तैयार रखे. साथ ही तमाम परियोजनाओं और योजनाओं के तहत स्वीकृत किये जाने वाले अवस्थापना विकास से सम्बन्धित परियोजनाओं को चिन्हित कर शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

प्रस्तावों पर जल्द कार्य शुरू: व्यय वित्त समिति (ईएफसी) गति शक्ति पोर्टल के जरिए किए जाने की हिदायत देते हुए मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों अपने प्रस्ताव गति शक्ति पोर्टल पर लगातार अपडेट करने के कड़े निर्देश दिए. मुख्य सचिव के निर्देश पर परियोजनाओं के गठन से लेकर उसके लागू होने तक सभी एक्टिविटी को गतिशक्ति पोर्टल के जरिए किये जाएंगे. मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रस्ताव मंत्रिमंडल में दिखने से पहले पूरी तरह से तैयार करने के साथ ही तय समय में भेजे जाए. इसके साथ ही सीएस ने निर्देश दिए हैं कि लैण्ड बैंक को तैयार रखा जाए, ताकि प्रस्तावों पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके.

व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त करने के निर्देश: चारधाम यात्रा की पुख्ता व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिव स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत सभी विभागों को अभी से अपनी तैयारियों को समय से पूरी करनी हैं. उन्होंने यात्रा मार्ग पर सभी जरूरतों का अभी से आकलन करते हुए सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

चारधाम यात्रा के लिए इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

  • सचिव युगल किशोर पंत को देहरादून से केदारनाथ की जिम्मेदारी दी गई है
  • सचिव आर राजेश कुमार को बद्रीनाथ यात्रा मार्ग की जिम्मेदारी दी गई है
  • सचिव बी वी आर सी पुरुषोत्तम को गंगोत्री धाम की जिम्मेदारी दी गई है
  • सचिव नीरज खैरवाल को यमुनोत्री धाम की जिम्मेदारी दी गई है

पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.