ETV Bharat / state

रेखा गुप्ता का नाम फाइनल होने पर केजरीवाल, आतिशी सहित इन नेताओं का आया रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा ? - DELHI NEW CM REKHA GUPTA

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल, आतिशी सहित बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान
रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2025, 9:18 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 10:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है. रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक चुनी गई हैं और गुरुवार को रामलीला मैदान में पद की शपथ लेंगी. नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ मौजूद थे. दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता ने कहा, "आपका सबके आर्शीवाद और सहयोग के लिए मैं दिल की गहराई से आपका आभार व्यक्त करती हूं." इसके आलावा, रेखा गुप्ता को दिल्ली की सीएम चुने जाने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आतिश सहित कई भाजपा नेताओं ने बधाई दी. आइये जानतें है किसने क्या कहा...

रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर AAP नेता अतिशी ने कहा, "मैं रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी और मैं उम्मीद करती हूं कि जो वादे भाजपा ने दिल्ली की जनता से किए हैं उन वादों को वे जरूर पूरा करेंगी. मैं रेखा गुप्ता को AAP की ओर से यह भी कहना चाहूंगी कि दिल्ली के विकास के लिए उन्हें AAP से कोई भी मदद या समर्थन चाहिए हो तो वह उन्हें जरूर मिलेगा."

उन्होंने आगे कहा, "रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. यह बहुत अच्छी बात है कि महिलाओं को राजनीति में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है. ये देश की महिलाओं के लिए खुशी की बात है."

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "रेखा गुप्ता जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई. मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगी. हम दिल्ली के लोगों के विकास और कल्याण के हर काम में उनका साथ देंगे."

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं बल्कि इसके लिए काम भी करते हैं. दिल्ली भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में रेखा गुप्ता का नाम तय किया गया है"

भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर कहा, "उन्हें(रेखा गुप्ता) बहुत शुभकामनाएं और सभी दिल्लीवासियों को भी बहुत शुभकामनाएं. मुझे पूरा यकीन है कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर बेहतर काम करके दिखाएंगी. मुझे नहीं लगता है कि (विधायक दल की बैठक में) उपमुख्यमंत्री के नाम पर कोई चर्चा हुई है."

रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, "ये ऐतिहासिक निर्णय है बहुत सुयोग व्यक्ति को चुनकर भेजा गया है और सर्वसहमति से फैसला लिया गया है. अब हम सब उपराज्यपाल जी के पास जा रहे हैं."

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "सभी बातों को ध्यान में रखा गया है.लेकिन एक महिला होने के नाते मुझे और भी खुशी है."

भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा, "यह बहुत गर्व की बात है. दिल्ली में जिन 50% महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया उनके लिए यह सम्मान की बात है, भाजपा के लिए सम्मान की बात है. निश्चित तौर पर कल से भाजपा की सरकार दिल्ली के अंदर विकास करेगी."

बीजेपी नेता मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "भाजपा की महिला सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता है, रेखा गुप्ता को विधायक दल के नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री पद पर बैठने की बहुत-बहुत बधाई.

भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "दिल्ली भाजपा विधायक दल ने सर्वसम्मति से रेखा गुप्ता को चुना है. मुझे पूरा विश्वास है कि रेखा गुप्ता और भाजपा दिल्ली के लोगों को पिछले 10 सालों में हुई परेशानियों से राहत दिलाएगी."

भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किया, आप विधायक गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के लोगों का इंतजार आज खत्म हुआ. मैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं."

बता दें कि भाजपा दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बना रही है. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में ऐतिहासिक जनादेश के साथ 48 सीटें जीतीं और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया. कल शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. जानिए कौन हैं BJP में पहली बार विधायक और अब दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनने वालीं रेखा गुप्ता
  2. भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को चुना गया दिल्ली का नया मुख्यमंत्री, कल 12 बजे लेंगी शपथ

नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है. रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक चुनी गई हैं और गुरुवार को रामलीला मैदान में पद की शपथ लेंगी. नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ मौजूद थे. दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता ने कहा, "आपका सबके आर्शीवाद और सहयोग के लिए मैं दिल की गहराई से आपका आभार व्यक्त करती हूं." इसके आलावा, रेखा गुप्ता को दिल्ली की सीएम चुने जाने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आतिश सहित कई भाजपा नेताओं ने बधाई दी. आइये जानतें है किसने क्या कहा...

रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर AAP नेता अतिशी ने कहा, "मैं रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी और मैं उम्मीद करती हूं कि जो वादे भाजपा ने दिल्ली की जनता से किए हैं उन वादों को वे जरूर पूरा करेंगी. मैं रेखा गुप्ता को AAP की ओर से यह भी कहना चाहूंगी कि दिल्ली के विकास के लिए उन्हें AAP से कोई भी मदद या समर्थन चाहिए हो तो वह उन्हें जरूर मिलेगा."

उन्होंने आगे कहा, "रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. यह बहुत अच्छी बात है कि महिलाओं को राजनीति में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है. ये देश की महिलाओं के लिए खुशी की बात है."

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "रेखा गुप्ता जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई. मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगी. हम दिल्ली के लोगों के विकास और कल्याण के हर काम में उनका साथ देंगे."

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं बल्कि इसके लिए काम भी करते हैं. दिल्ली भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में रेखा गुप्ता का नाम तय किया गया है"

भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर कहा, "उन्हें(रेखा गुप्ता) बहुत शुभकामनाएं और सभी दिल्लीवासियों को भी बहुत शुभकामनाएं. मुझे पूरा यकीन है कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर बेहतर काम करके दिखाएंगी. मुझे नहीं लगता है कि (विधायक दल की बैठक में) उपमुख्यमंत्री के नाम पर कोई चर्चा हुई है."

रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, "ये ऐतिहासिक निर्णय है बहुत सुयोग व्यक्ति को चुनकर भेजा गया है और सर्वसहमति से फैसला लिया गया है. अब हम सब उपराज्यपाल जी के पास जा रहे हैं."

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "सभी बातों को ध्यान में रखा गया है.लेकिन एक महिला होने के नाते मुझे और भी खुशी है."

भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा, "यह बहुत गर्व की बात है. दिल्ली में जिन 50% महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया उनके लिए यह सम्मान की बात है, भाजपा के लिए सम्मान की बात है. निश्चित तौर पर कल से भाजपा की सरकार दिल्ली के अंदर विकास करेगी."

बीजेपी नेता मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "भाजपा की महिला सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता है, रेखा गुप्ता को विधायक दल के नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री पद पर बैठने की बहुत-बहुत बधाई.

भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "दिल्ली भाजपा विधायक दल ने सर्वसम्मति से रेखा गुप्ता को चुना है. मुझे पूरा विश्वास है कि रेखा गुप्ता और भाजपा दिल्ली के लोगों को पिछले 10 सालों में हुई परेशानियों से राहत दिलाएगी."

भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किया, आप विधायक गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के लोगों का इंतजार आज खत्म हुआ. मैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं."

बता दें कि भाजपा दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बना रही है. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में ऐतिहासिक जनादेश के साथ 48 सीटें जीतीं और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया. कल शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. जानिए कौन हैं BJP में पहली बार विधायक और अब दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनने वालीं रेखा गुप्ता
  2. भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को चुना गया दिल्ली का नया मुख्यमंत्री, कल 12 बजे लेंगी शपथ
Last Updated : Feb 19, 2025, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.