ETV Bharat / state

डिपुओं में इस महीने इतने रुपए लीटर मिलेगा रिफाइंड, 121 होलसेल गोदामों में इस दिन तक पहुंचेगी सप्लाई - RATION CARD HOLDERS IN HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में उपभोक्ताओं को इसी माह रिफाइंड तेल मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर...

डिपुओं में इस महीने मिलेगा रिफाइंड
डिपुओं में इस महीने मिलेगा रिफाइंड (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 5, 2025 at 8:19 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल में उपभोक्ताओं को इस महीने रिफाइंड ऑयल दिया जाएगा. इसके लिए 9 लाख लीटर रिफाइंड का सप्लाई ऑर्डर जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के 121 होलसेल गोदामों में 10 जून तक पहुंच जाएगा. वहीं, रिफाइंड का रेट भी सरकार ने पहले की अप्रूव कर दिया था. जिसके बाद रिफाइंड ऑयल का सप्लाई ऑर्डर जारी किया गया है. प्रदेश में उपभोक्ताओं को अभी तक सरसों तेल दिया जा रहा है, लेकिन अब उपभोक्ताओं को सरसों की जगह रिफाइंड दिया जाएगा.

इतने रुपए लीटर मिलेगा रिफाइंड

हिमाचल प्रदेश में लाखों उपभोक्ताओं को 134 रुपए प्रति लीटर के रिफाइंड दिया जाएगा. डिपुओं में अभी तक दिए जा रहे सरसों तेल के मुकाबले ये रिफाइंड 12 रुपए लीटर सस्ता है. डिपुओं में सरसों तेल का भाव 146 रुपए लीटर है. होलसेल गोदामों में रिफाइंड पहुंचते ही डिपुओं को सप्लाई भेजी जाएगी. ऐसे में प्रदेश भर के डिपुओं में 15 जून से रिफाइंड मिलना शुरू हो जाएगा. ये रिफाइंड उपभोक्ताओं को बाजार से सस्ते भाव पर उपलब्ध होगा.

27.50 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी

डिपुओं में पिछले मुकाबले रिफाइंड तेल कुछ महंगा मिलेगा. इसकी वजह भारत सरकार की ओर से रिफाइंड पर बढ़ाई गई इंपोर्ट ड्यूटी है. भारत सरकार ने रिफाइंड पर करीब 27.50 इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है. हालांकि, इसके बाद भी डिपुओं में बाजार से सस्ते भाव पर रिफाइंड उपलब्ध होगा.

हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक अरविंद शर्मा ने कहा, "हिमाचल प्रदेश के सभी होलसेल गोदामों में 10 जून तक रिफाइंड ऑयल पहुंच जाएगा. उपभोक्ताओं को डिपुओं में समय पर दालों का कोटा मिले, इसके लिए भारत सरकार को 10 हजार मीट्रिक टन का इंडेट भेज दिया गया है".

10 हजार मीट्रिक टन इंडेट भेजा

हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं को समय पर सस्ती दालें उपलब्ध हो. इसके लिए भी हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन ने भारत सरकार को 10 हजार मीट्रिक टन दालों का इंटेंड भेज दिया है. ये इंडेट जुलाई और अगस्त महीने के लिए भेजा गया है. ऐसे में अब दोनों महीने के लिए दालों का कोटा भी होलसेल गोदामों में जल्द पहुंचने की उम्मीद है. ताकि अगले महीने से उपभोक्ताओं को डिपुओं में समय पर दालें उपलब्ध हो सके. उपभोक्ताओं को अगले दो महीने डिपुओं में पहले की ही तरह दाल चना, उड़द और मलका दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सस्ते राशन पर लगा कट, APL परिवारों को जून में मिलेगा इतना किलो चावल और आटा

शिमला: हिमाचल में उपभोक्ताओं को इस महीने रिफाइंड ऑयल दिया जाएगा. इसके लिए 9 लाख लीटर रिफाइंड का सप्लाई ऑर्डर जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के 121 होलसेल गोदामों में 10 जून तक पहुंच जाएगा. वहीं, रिफाइंड का रेट भी सरकार ने पहले की अप्रूव कर दिया था. जिसके बाद रिफाइंड ऑयल का सप्लाई ऑर्डर जारी किया गया है. प्रदेश में उपभोक्ताओं को अभी तक सरसों तेल दिया जा रहा है, लेकिन अब उपभोक्ताओं को सरसों की जगह रिफाइंड दिया जाएगा.

इतने रुपए लीटर मिलेगा रिफाइंड

हिमाचल प्रदेश में लाखों उपभोक्ताओं को 134 रुपए प्रति लीटर के रिफाइंड दिया जाएगा. डिपुओं में अभी तक दिए जा रहे सरसों तेल के मुकाबले ये रिफाइंड 12 रुपए लीटर सस्ता है. डिपुओं में सरसों तेल का भाव 146 रुपए लीटर है. होलसेल गोदामों में रिफाइंड पहुंचते ही डिपुओं को सप्लाई भेजी जाएगी. ऐसे में प्रदेश भर के डिपुओं में 15 जून से रिफाइंड मिलना शुरू हो जाएगा. ये रिफाइंड उपभोक्ताओं को बाजार से सस्ते भाव पर उपलब्ध होगा.

27.50 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी

डिपुओं में पिछले मुकाबले रिफाइंड तेल कुछ महंगा मिलेगा. इसकी वजह भारत सरकार की ओर से रिफाइंड पर बढ़ाई गई इंपोर्ट ड्यूटी है. भारत सरकार ने रिफाइंड पर करीब 27.50 इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है. हालांकि, इसके बाद भी डिपुओं में बाजार से सस्ते भाव पर रिफाइंड उपलब्ध होगा.

हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक अरविंद शर्मा ने कहा, "हिमाचल प्रदेश के सभी होलसेल गोदामों में 10 जून तक रिफाइंड ऑयल पहुंच जाएगा. उपभोक्ताओं को डिपुओं में समय पर दालों का कोटा मिले, इसके लिए भारत सरकार को 10 हजार मीट्रिक टन का इंडेट भेज दिया गया है".

10 हजार मीट्रिक टन इंडेट भेजा

हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं को समय पर सस्ती दालें उपलब्ध हो. इसके लिए भी हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन ने भारत सरकार को 10 हजार मीट्रिक टन दालों का इंटेंड भेज दिया है. ये इंडेट जुलाई और अगस्त महीने के लिए भेजा गया है. ऐसे में अब दोनों महीने के लिए दालों का कोटा भी होलसेल गोदामों में जल्द पहुंचने की उम्मीद है. ताकि अगले महीने से उपभोक्ताओं को डिपुओं में समय पर दालें उपलब्ध हो सके. उपभोक्ताओं को अगले दो महीने डिपुओं में पहले की ही तरह दाल चना, उड़द और मलका दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सस्ते राशन पर लगा कट, APL परिवारों को जून में मिलेगा इतना किलो चावल और आटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.