शिमला: हिमाचल में महंगाई की मार से परेशान लोगों को डिपुओं में राहत मिलने वाली है. प्रदेश में लगातार खाद्य वस्तुओं के भाव बढ़ रहे हैं, जिसके जरिए गरीब परिवारों को रसोई चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डिपुओं के जरिए सरकार लाखों उपभोक्ताओं को सस्ते रेट पर खाद्य तेल उपलब्ध करवा कर राहत देने जा रही है. इसके लिए स्टेट लेबल परचेज कमेटी ने सरसों के तेल का टेंडर खोल कर सरकार को रेट अप्रूव करने के लिए सिफारिश भेज दी है. इसके बार सरसों के तेल का टेंडर पिछली बार के मुकाबले में कम रेट पर खुला है. वहीं, रिफाइंड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटने के बाद डिपुओं में भी इसकी कीमत कम हो सकती है. इसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने सप्लायरों को रिफाइंड की कीमत कम करने कहा है. ऐसे आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को डिपुओं में सस्ते खाद्य तेल मिलने से राहत मिल सकती है.
5 से 7 रुपए कम रेट
हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 5300 डिपुओं के जरिए उपभोक्ताओं को सस्ते राशन की सुविधा दी जा रही है. जिससे उपभोक्ताओं को बाजार से महंगे रेट पर खाद्य वस्तुओं को खरीदने से राहत मिली है. प्रदेश में डिपुओं के जरिए से दिए जाने वाले सरसों के तेल के लिए टेंडर खोला गया है. जिसके भाव अप्रूवल करने के लिए मामला सरकार को भेजा गया है. इस बार सरसों के तेल के लिए पिछली बार की तुलना में कम रेट पर टेंडर खुला है. ऐसे में उपभोक्ताओं को जुलाई महीने में सरसों का तेल प्रति लीटर 5 से 7 रुपए सस्ता मिल सकता है. हालांकि अभी तक सरकार ने सरसों के तेल के रेट को लेकर अपनी स्वीकृति नहीं दी है. अगले कुछ दिनों में सरसों के तेल के रेट को अप्रूवल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि अभी APL और BPL परिवारों को 146 रुपए प्रति लीटर की दर पर सरसों का तेल दिया जा रहा है. वहीं, टैक्स पेयर को सरसों का तेल 153 रुपए प्रति लीटर पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

घट सकती है रिफाइंड तेल की कीमत!
हिमाचल प्रदेश में सरसों के तेल की कमी को देखते हुए इस महीने उपभोक्ताओं को डिपुओं में रिफाइंड तेल उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने 15 लाख लीटर रिफाइंड का सप्लाई ऑर्डर जारी किया था. ये रिफाइंड तेल अब सभी 121 होलसेल गोदामों में पहुंच गया है. जिसकी सप्लाई अब डिपो को भेजी जा रही है. इस बार APL और BPL परिवारों के लिए रिफाइंड की कीमत 134 रुपए और APL टैक्स पेयर के लिए 140 रुपए लीटर तय की गई है, लेकिन इस बीच भारत सरकार ने रिफाइंड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है. ऐसे में अब खुले बाजार में रिफाइंड तेल सस्ता हुआ है. इसको देखते हुए अब सप्लायर को रिफाइंड की कीमत कम करने को कहा गया है. ऐसे में उम्मीद है कि डिपुओं में रिफाइंड तेल 3 रुपए से 5 रुपए तक सस्ता हो सकता है.
हिमाचल में राशनकार्ड धारक | |
राशनकार्ड | संख्या |
APL | 11,32,818 |
APL टैक्स पेयर | 60,870 |
BPL | 2,80,300 |
प्राइमरी हाउस होल्ड (PHH) | 3,05,072 |
अंत्योदय अन्न योजना (AAY) | 1,61,908 |
कुल | 19,40,968 |
हिमाचल में राशनकार्ड धारकों की संख्या
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19,40,968 है. इसमें 11,32,818 राशन कार्ड धारक APL हैं. वहीं, APL टैक्स पेयर की संख्या 60,870 है. इसके अलावा प्रदेश में BPL परिवारों की संख्या 2,80,300 है. इसी तरह से प्राइमरी हाउस होल्ड (PHH) परिवारों की संख्या 3,05,072 है. वहीं, अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के तहत राशनकार्ड धारकों की संख्या 1,61,908 है.