अजमेर: रीट परीक्षा 2024 की लेवल वन और टू की उत्तर कुंजी अगले हफ्ते बुधवार तक जारी होने की संभावना है. परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दोनों ही लेवल के प्रश्न पत्र वेबसाइट पर जारी कर चुका है. बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा का कहना है कि अगले हफ्ते बुधवार तक उत्तर कुंजी जारी होने की संभावना है. शर्मा ने कहा कि उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा. आपत्तियों के निस्तारण के एक माह बाद रीट के दोनों लेवल का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
मिलान होने के बाद जारी होगी उत्तर कुंजी: रीट परीक्षा के प्रश्न पत्र छापने के साथ ही उत्तर कुंजी की एक प्रति बोर्ड के पास लॉकर में रहती है. बोर्ड ने विषय विशेषज्ञों से एक ओर उत्तर कुंजी तैयार करवाई है. जिसका मिलान बोर्ड के पास मौजूद मूल उत्तर कुंजी से होगा. यदि उत्तर में भिन्नता पाई जाती है, तो विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाकर उत्तर को सही किया जाएगा. इसके बाद उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. ताकि उत्तर सही होने पर कम से कम आपत्तियां आएं और आपत्तियों के निस्तारण में कम समय लगे.
पढ़ें: रीट परीक्षा में 88.55 फीसदी रही उपस्थिति, बोर्ड ने बड़ी चुनौती को किया पार, परिणाम जल्द - REET EXAM
इनका कहना है: बोर्ड सचिव ने बताया कि रीट परीक्षा के प्रश्न पत्र सीरीज के अनुसार वेबसाइट पर डाले जा चुके हैं. अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट का मिलान प्रश्न पत्र के साथ कर सकते हैं. उत्तर कुंजी के सभी उत्तरों को सुनिश्चित किए जाने की प्रक्रिया जारी है. जिससे आपत्तियों की संख्या अधिक नहीं हो. इसके लिए उत्तर कुंजी के अंतिम स्वरूप को देने की तैयारी की जा रही है. संभावना यही है कि दो-तीन दिन या अगले सप्ताह तक उत्तर कुंजी जारी की जा सकती है.
परिणाम जारी करने में लगता है एक माह: शर्मा ने बताया कि उत्तर कुंजी जारी होने के बाद और इस पर आपत्तियां मांगी जाती हैं. आपत्तियों के निस्तारण के बाद रिजल्ट जारी करने में करीब एक महीने का समय लगता है. बता दें कि रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को हुआ था. परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 13 हजार 77 लाख 256 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. प्रथम लेवल में 4 लाख 61 हजार 321 अभ्यर्थियों में से 4 लाख 6 हजार 953 ने परीक्षा दी थी. लेवल 2 में 10 लाख 83 हजार 197 अभ्यर्थियों में से 9 लाख 70 हजार 303 ने परीक्षा दी थी.
पिछले माह हुआ था परीक्षा का आयोजन: रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को हुआ था. 27 फरवरी को सुबह की पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा हुई थी. जबकि शाम की पारी में द्वितीय लेवल की परीक्षा हुई थी. अगले दिन 28 फरवरी को सुबह की पारी में भी द्वितीय लेवल की परीक्षा सम्पन्न हुई थी. परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को ले जाने की अनुमति नहीं थी. लिहाजा परीक्षा के बाद अभ्यार्थी प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अपना मूल्यांकन कर सकें.