दुर्ग: जम्मू कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है. इस पुल में इस्तेमाल किया गया लोहा छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में बना है. छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि ने पूरे छत्तीसगढ़ वासियों का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है.
जम्मू कश्मीर के रियासी में बना है पुल: चिनाब नदी पर बना विश्व का सबसे ऊंचा पुल जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थिल है. यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट को जोड़ने का काम कर रही है. यह पुलस करीब सवा किलोमीटर से ज्यादा लंबा है. इसकी चिनाब नदी से ऊंचाई 359 मीटर है. यह आर्च ब्रिज पेरिस के एफिल टावर जिसकी ऊंचाई 330 मीटर है. उससे 29 मीटर ऊंचा है. कुल 359 मीटर ऊंचा यह पुल है.
छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर: पीएम मोदी ने इस पुल का उद्घाटन किया और इसे देश को समर्पित किया. जैसे ही देश को यह पुल समर्पित हुआ. छत्तीसगढ़ में भी खुशी की गूंज सुनाई देने लगी. क्योंकि इस पुल के लिए स्टील और लोहे की सप्लाई दुर्ग के भिलाई स्टील प्लांट से हुई है. इस पुल को इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना कहा जा सकता है. इस पुल के निर्माण में कुल 29,000 मीट्रिक टन स्टील, 10 लाख क्यूबिक मीटर अर्थवर्क, 66,000 क्यूबिक मीटर कांक्रीट और 84 किलोमीटर रॉक बोल्ट व केबल एंकर का इस्तेमाल किया गया है.
इसमें स्टील की आपूर्ति में सेल की विशेष भूमिका रही. सेल के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र ने कुल 12,432 टन स्टील की आपूर्ति की, जिसमें 5,922 टन टीएमटी बार, 6,454 टन प्लेट्स और 56 टन स्ट्रक्चरल स्टील शामिल हैं. सेल के अन्य संयंत्रों ने भी मिलाकर कुल 16,000 टन स्टील की आपूर्ति की- अमूल्य प्रियदर्शी, पीआरओ, भिलाई स्टील प्लांट
भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों के लिए गौरव का दिन: प्रियदर्शी ने बताया कि यह परियोजना भिलाई स्टील प्लांट के प्रत्येक कर्मचारी के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि उन्होंने देश की सबसे चुनौतीपूर्ण रेल परियोजना में योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन बेहद गौरव का दिन है.