बहरोड़: एसीबी मुख्यालय जयपुर की टीम ने यहां एसडीएम ऑफिस के रीडर ललित यादव को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के बाद एसडीएम कार्यालय में हड़कम्प मच गया.
पुलिस उपाधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि रीडर ललित यादव ने ईंट भट्टा भूमि कंवर्जन की एवज में परिवादी से एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन मामला 70 हजार में तय हुआ. सत्यापन के बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी ललित यादव को परिवादी से 70 हजार रुपए की रिश्वत की राशि लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: एफआर लगाने के लिए एएसआई ने मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार
तीन साल से लगा रहा था चक्कर: परिवादी ने बताया कि ईंट भट्टे की भूमि कन्वर्जन के लिए फाइल एसडीएम ऑफिस में थी. इसे लेकर वह बार बार चक्कर लगा रहा था. इस पर रीडर ने एक लाख रुपए की डिमांड की थी. गुरुवार को बहरोड के कुंड रोड पर रीडर को 70 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में एसीबी गुरुवार सुबह से ही कार्रवाई में लगी हुई थी. ट्रेप की कार्रवाई के बाद एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया. इस मामले में फिलहाल उपखंड अधिकारी की संलिप्तता नहीं पाई गई. बता दें कि एसीबी की सक्रियता से इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों में भय बना हुआ है. एसीबी ने हाल ही अपने ही एएसपी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था.