ETV Bharat / state

पटनावासियों को जल्द मिलने जा रहा है ये बड़ा तोहफा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - NEW TERMINAL OF PATNA AIRPORT

बिहारवासियों को जल्द पीएम मोदी बड़ी सौगात देंगे. 24 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

new terminal of Patna airport
पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 3, 2025 at 6:14 PM IST

5 Min Read

पटना: 1400 करोड़ की लागत से पटना एयरपोर्ट पर बनने वाले टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के लिए पटना पहुंचेंगे.

पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल लगभग तैयार: नए टर्मिनल भवन में बड़ी वेटिंग एरिया के साथ-साथ आधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम के साथ ही एक बार में 250 से ज्यादा फोर व्हीलर की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी. पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में 7 से 8 संख्या में प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एयरपोर्ट के अंदर कैफे रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था की जा रही है.

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का पीएम करेंगे उद्घाटन (ETV Bharat)

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन: पटना एयरपोर्ट पर अब बस के सहारे, हवाई जहाज के पास यात्रियों को नहीं जाना होगा. इसको लेकर चार-चार एयरोब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री एयरपोर्ट में प्रवेश करते ही एयरोब्रिज के सहारे सीधे हवाई जहाज तक पहुंच जाएंगे. 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी इस टर्मिनल को जनता के हवाले करेंगे.

2018 से शुरू हुआ निर्माण कार्य: पटना एयरपोर्ट के सलाहकार समिति के अध्यक्ष सह पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम लोगों ने बड़ी मेहनत करके भारत सरकार से इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कार्य को शुरू करवाया. खास करके टर्मिनल भवन अच्छा और आकर्षक हो, इसका प्रयास हम लोग शुरू से करते रहे. भारत सरकार ने इसकी मंजूरी दी और इसका कार्य 2018 से शुरू हुआ. यह टर्मिनल भवन वर्ष 2022 तक बनकर तैयार होना था लेकिन कोरोना के कारण कुछ दिक्कतें आई.

NEW TERMINAL OF PATNA AIRPORT
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"यह टर्मिनल भवन पटनावासियों के लिए एक सौगात है. पीएम मोदी ने यह सौगात बिहार को दिया है. हमलोगों ने इसके लिए बहुत संघर्ष और प्रयास किया तब जाकर ये बना है. अप्रैल तक काम पूरा करने की बात कही गई है. काम जल्दी होने की अपेक्षा है. पीएम इसका उद्घाटन करें ये हमारी इच्छा है. हमारा पटना हवाई अड्डा दुनिया का दूसरा या तीसरा हवाई अड्डा है जो शहर के बीच में है."- रविशंकर प्रसाद, सांसद सह अध्यक्ष एयरपोर्ट सलाहकार समिति पटना

टर्मिनल का विस्तार: पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन 65,150 वर्ग मीटर का होगा, जबकि मौजूदा टर्मिनल 11,820 वर्ग मीटर में फैला था. नए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के बाद अब पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के पार्किंग करने की भी जगह में वृद्धि हो जाएगी. पहले पटना एयरपोर्ट पर मात्र पांच विमान एक साथ पार्किंग किया जा सकता था. अब नए टर्मिनल भवन बनने के बाद 11 विमान को एक साथ पटना एयरपोर्ट पर पार्क किया जा सकता है.

रनवे की लंबाई में नहीं होगा बदलाव: आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण के बाद भी रनवे की लंबाई कहीं से भी नहीं बढ़ी है. अभी भी पटना एयरपोर्ट का रनवे 2072 मीटर है. सुरक्षा कारणों से इसका विस्तार संभव नहीं है. इस कारण बिहटा में एक नया एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है.

निकास द्वार की संख्या में इजाफा: पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होगी. एरोब्रिज के सारे लोग सीधे एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करेंगे. नए टर्मिनल के बगल में कैफे से लेकर रेस्तरां तक खोले जाएंगे. प्रवेश द्वार की संख्या अब 7-8 कर दी जाएगी. निकास द्वार की भी संख्या चार तक बढ़ायी जाएगी.

new terminal of Patna airport
पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल (ETV Bharat)

अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा भी जल्द: कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन 1400 करोड़ की लागत से बना है. यात्रियों की सुविधा को देखकर इसका निर्माण कराया गया है. अभी पटना एयरपोर्ट से 45 जोड़े विमान का परिचालन किया जा रहा है. नए टर्मिनल भवन बनने के बाद पटना से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की भी संभावना देखने को मिल रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक पटना से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा भी शुरू की जाएगी और नए टर्मिनल भवन बनने के बाद सिंगापुर, मलेशिया, मॉरीशस, दुबई की सीधी उड़ान भी यहां से शुरू की जा सकती है.

24 अप्रैल को मधुबनी में पीएम का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का इसी दिन उद्घाटन नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए बीजेपी के सांसद और नेता प्रयासरत हैं.

सीएम नीतीश भी कर चुके हैं निरीक्षण: जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का सीएम नीतीश कुमार भी निरीक्षण कर चुके हैं. सितंबर 2024 को सीएम अचानक निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण करने पहुंच गए थे. इस दौरान नीतीश ने एक बैठक कर विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों से मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी भी ली.

ये भी पढ़ें

बिहार को मिला नया कार्गो टर्मिनल, इस एयरपोर्ट से शुरू होगी सेवा

पटना एयरपोर्ट पहुंचे CM नीतीश कुमार, निर्माणाधीन जेपी टर्मिनल का किया निरीक्षण - Nitish Kumar inspected JP Terminal

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का मधुबनी दौरा, इस सियासी हलचल की क्या है वजह?

पटना: 1400 करोड़ की लागत से पटना एयरपोर्ट पर बनने वाले टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के लिए पटना पहुंचेंगे.

पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल लगभग तैयार: नए टर्मिनल भवन में बड़ी वेटिंग एरिया के साथ-साथ आधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम के साथ ही एक बार में 250 से ज्यादा फोर व्हीलर की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी. पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में 7 से 8 संख्या में प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एयरपोर्ट के अंदर कैफे रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था की जा रही है.

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का पीएम करेंगे उद्घाटन (ETV Bharat)

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन: पटना एयरपोर्ट पर अब बस के सहारे, हवाई जहाज के पास यात्रियों को नहीं जाना होगा. इसको लेकर चार-चार एयरोब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री एयरपोर्ट में प्रवेश करते ही एयरोब्रिज के सहारे सीधे हवाई जहाज तक पहुंच जाएंगे. 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी इस टर्मिनल को जनता के हवाले करेंगे.

2018 से शुरू हुआ निर्माण कार्य: पटना एयरपोर्ट के सलाहकार समिति के अध्यक्ष सह पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम लोगों ने बड़ी मेहनत करके भारत सरकार से इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कार्य को शुरू करवाया. खास करके टर्मिनल भवन अच्छा और आकर्षक हो, इसका प्रयास हम लोग शुरू से करते रहे. भारत सरकार ने इसकी मंजूरी दी और इसका कार्य 2018 से शुरू हुआ. यह टर्मिनल भवन वर्ष 2022 तक बनकर तैयार होना था लेकिन कोरोना के कारण कुछ दिक्कतें आई.

NEW TERMINAL OF PATNA AIRPORT
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"यह टर्मिनल भवन पटनावासियों के लिए एक सौगात है. पीएम मोदी ने यह सौगात बिहार को दिया है. हमलोगों ने इसके लिए बहुत संघर्ष और प्रयास किया तब जाकर ये बना है. अप्रैल तक काम पूरा करने की बात कही गई है. काम जल्दी होने की अपेक्षा है. पीएम इसका उद्घाटन करें ये हमारी इच्छा है. हमारा पटना हवाई अड्डा दुनिया का दूसरा या तीसरा हवाई अड्डा है जो शहर के बीच में है."- रविशंकर प्रसाद, सांसद सह अध्यक्ष एयरपोर्ट सलाहकार समिति पटना

टर्मिनल का विस्तार: पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन 65,150 वर्ग मीटर का होगा, जबकि मौजूदा टर्मिनल 11,820 वर्ग मीटर में फैला था. नए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के बाद अब पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के पार्किंग करने की भी जगह में वृद्धि हो जाएगी. पहले पटना एयरपोर्ट पर मात्र पांच विमान एक साथ पार्किंग किया जा सकता था. अब नए टर्मिनल भवन बनने के बाद 11 विमान को एक साथ पटना एयरपोर्ट पर पार्क किया जा सकता है.

रनवे की लंबाई में नहीं होगा बदलाव: आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण के बाद भी रनवे की लंबाई कहीं से भी नहीं बढ़ी है. अभी भी पटना एयरपोर्ट का रनवे 2072 मीटर है. सुरक्षा कारणों से इसका विस्तार संभव नहीं है. इस कारण बिहटा में एक नया एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है.

निकास द्वार की संख्या में इजाफा: पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होगी. एरोब्रिज के सारे लोग सीधे एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करेंगे. नए टर्मिनल के बगल में कैफे से लेकर रेस्तरां तक खोले जाएंगे. प्रवेश द्वार की संख्या अब 7-8 कर दी जाएगी. निकास द्वार की भी संख्या चार तक बढ़ायी जाएगी.

new terminal of Patna airport
पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल (ETV Bharat)

अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा भी जल्द: कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन 1400 करोड़ की लागत से बना है. यात्रियों की सुविधा को देखकर इसका निर्माण कराया गया है. अभी पटना एयरपोर्ट से 45 जोड़े विमान का परिचालन किया जा रहा है. नए टर्मिनल भवन बनने के बाद पटना से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की भी संभावना देखने को मिल रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक पटना से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा भी शुरू की जाएगी और नए टर्मिनल भवन बनने के बाद सिंगापुर, मलेशिया, मॉरीशस, दुबई की सीधी उड़ान भी यहां से शुरू की जा सकती है.

24 अप्रैल को मधुबनी में पीएम का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का इसी दिन उद्घाटन नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए बीजेपी के सांसद और नेता प्रयासरत हैं.

सीएम नीतीश भी कर चुके हैं निरीक्षण: जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का सीएम नीतीश कुमार भी निरीक्षण कर चुके हैं. सितंबर 2024 को सीएम अचानक निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण करने पहुंच गए थे. इस दौरान नीतीश ने एक बैठक कर विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों से मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी भी ली.

ये भी पढ़ें

बिहार को मिला नया कार्गो टर्मिनल, इस एयरपोर्ट से शुरू होगी सेवा

पटना एयरपोर्ट पहुंचे CM नीतीश कुमार, निर्माणाधीन जेपी टर्मिनल का किया निरीक्षण - Nitish Kumar inspected JP Terminal

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का मधुबनी दौरा, इस सियासी हलचल की क्या है वजह?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.