रतलाम: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए अतिरिक्त ट्रेन रैक की मांग उठ रही है. इसी के चलते रतलाम रेल मंडल में चलने वाली वडोदरा दाहोद मेमू ट्रेन को 15 दिनों के लिए निरस्त किया गया है. मेमू ट्रेन का रैक प्रयागराज मंडल के लिए रवाना किया गया है. वहीं, प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला आयोजन की व्यवस्थाओं के चलते ही डॉ. अंबेडकर नगर से प्रयागराज को चलने वाली दो यात्री गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं.
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेल कई रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. जिसके चलते अलग-अलग रेल मंडलों से मेमू ट्रेन रैक की मांग की गई है. रतलाम रेल मंडल में वड़ोदरा दाहोद मेमू ट्रेन को 15 दिनों के लिए निरस्त रखा गया है. वहीं दो यात्री गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट और अर्जिनेट किया गया है.

यह ट्रेनें होंगी प्रभावित
गाड़ी संख्या 69233/69234 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 22 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी.
दिनांक 28 एवं 29 जनवरी तथा 2 एवं 3 फरवरी 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
दिनांक 29 एवं 30 जनवरी तथा 3 एवं 4 फरवरी 2025 को प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट अर्जीनेट रहेगी.
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों के अलावा एक और खास ट्रेन, क्या है क्लोन ट्रेन
- रेलवे ने बिना रिजर्वेशन वाली 10 नई ट्रेनें शुरू कीं, क्या है इनका रूट और कितना होगा किराया? जानें
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''यात्री गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्री किए गए परिवर्तन की जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.''