रतलाम : रतलाम में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठनों का अधिवेशन मंगलवार 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इसमें विभिन्न राज्यों के करीब 3 हजार से ज्यादा सदस्य शामिल होंगे. अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रतलाम में मुलाकात संभव है.
वनवासी मजदूर संघ के अधिवेशन में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 अप्रैल को दोपहर 11 बजे वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के 7वें अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में आयोजित होगा. वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के अधिवेशन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उड़ीसा के करीब 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे. अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं."
- बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नए मिशन पर, 600 गांवों में रवाना कर दी टीमें
- बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को चाहिए हर जाति का डाटा, डिमांड के पीछे क्या है प्लान?
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी कार्यक्रम तय
वहीं, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी रतलाम आ रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री डीपी ज्वैलर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां अंजलि चौराहे के पास पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. दिव्य दरबार को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार सुबह रतलाम पहुंचेंगे. इसके बाद अंजलि चौराहे के पास स्थित कार्यक्रम स्थल पर वह दिव्य दरबार लगाएंगे. चर्चा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बीच मुलाकात हो सकती है.