रतलाम: जावरा में मंगलवार बीती रात बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर काम छोड़कर भाग गए. वहीं, पास में ही स्थित पुलिस लाइन में लोगों को आंख में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. आंटीया चौराहा स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री के पास नाइट वॉक कर रहे पुलिस कर्मियों को सबसे पहले इसकी जानकारी लगी. इसके बाद ताबड़तोड़ आसपास के क्षेत्र के घरों को खाली करवाया गया. वहीं, एक्सपर्ट की मदद से लीक हुए वाल्व को बंद करवाने के साथ गैस के असर को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया.
बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का हुआ रिसाव
जावरा के आंटिया चौराहा स्थित पोरवाल फैक्ट्री की बीती रात कि यह घटना है. सूचना मिलने पर ताबड़तोड़ आसपास के घरों को खाली करवाया गया. प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्सपर्ट्स की मदद से गैस लीक को बंद करवाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. पुलिस लाइन स्थित घरों में कुछ लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई. जावरा सीएसपी के माता-पिता सहित कुछ अन्य लोगों की तबीयत इस दौरान खराब हो गई. गनीमत रही कि समय रहते गैस लीकेज का पता चल गया अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था.
गैस का प्रभाव कम करने के लिए पानी का छिड़काव
बर्फ फैक्ट्री से लीकेज हुई अमोनिया गैस के प्रभाव को कम करने के लिए आसपास के क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड बुलवाकर प्रभावित क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी करवाया गया, जिससे स्थिति नियंत्रण में हुई और गैस का असर कम हुआ. घटना की सूचना पर रतलाम एसपी अमित कुमार, जावरा एसडीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. रतलाम से भी उद्योग विभाग के अधिकारियों को बुलवाया गया है. वहीं, बुधवार को उज्जैन से प्लांट शिफ्टिंग के लिए टीम जावरा पहुंचेगी.

- 2025 में खंडित बारिश, किसे लगेगा सोने का पर, रतलाम गोठड़ा माता भविष्यवाणी
- कोर्ट ने NIA के वांटेड आतंकी फिरोज खान को भेजा जेल, रतलाम पहुंची जांच एजेंसी
औद्योगिक टीम मामले की जांच करेगी
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि "पुलिस लाइन के पास नाइट वॉक कर रहे पुलिसकर्मियों ने सजगता का परिचय दिया और समय रहते गैस लीकेज की पहचान कर आसपास के घरों को खाली करवाया. जिससे स्थानीय रहवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ा. वर्तमान में प्रशासन की टीम के साथ मिलकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है. वहीं, इस मामले में औद्योगिक विभाग की टीम आगे जांच करेगी."