रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है. यहां बीच सड़क हाथी और घोड़े के बीच लड़ाई हो गई. जी हां पानीपत की लड़ाई का मैदान या शतरंज की बिसात नहीं बल्कि हाथी और घोड़े का यह संघर्ष रतलाम के सैलाना रोड पर देखने को मिला है. इस अनोखे दंगल से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. घटना रतलाम के सैलाना रोड की है, जहां एक हाथी को देखकर एक फॉर्महाउस पर बंधा घोड़ा भड़क गया और हाथी पर हमला कर दिया. हाथी ने भी घोड़े पर पलटावार किया. लेकिन घोड़ा हाथी को काटने लगा, जिससे घबराकर गजराज को दौड़ लगाना पड़ गई.
घोड़े ने किया हाथी पर हमला
दरअसल, कुछ महावत लोग हाथी को लेकर सैलाना रोड़ पर जा रहे थे. सड़क किनारे बने फार्महाउस पर एक घोड़ा बंधा हुआ था. हाथी के पास जाते ही उसे खतरा महसूस हुआ जिसके बाद उसने हाथी पर हमला कर दिया. इस संघर्ष में रस्सी टूट गई और दोनों की झड़प बीच सड़क होने लगी. इस दौरान सैलाना रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया. मौके पर मौजूद कुछ राहगीरों ने इस घटना का लाइव वीडियो बनाया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
लड़ाई में गिरी बाइक, जान बचाने भागे लोग
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, घोड़ा हाथी को काटने के लिए दौड़ रहा था. जिससे बचने की कोशिश करते हुए गजराज नजर आए. इस दौरान महावत हाथी और घोड़े के पीछे-पीछे दौड़कर उन्हें काबू करने की कोशिश कर रहे थे. हाथी और घोड़े के इस युद्ध में जान पर भी बन आई. हाथी के बेकाबू होते ही एक मोटरसाइकिल गिर गई और राहगीर अपनी जान बचाकर यहां वहां दौड़ते नजर आए. अंततः गजराज को ही हार मानकर जंग का मैदान छोड़ना पड़ा.
- नहीं मानूंगा हार! सड़क पर दो बाहूबली सांडों में भयंकर गैंगवार, होश उड़ा देगा अंजाम
- राजगढ़ में बीच बाजार में ऐसे लड़े दो सांड, जिंदगी की जंग हार गया एक बुजुर्ग
- इंदौर की गौशालाएं उधारी के गर्त में, कर्जा लेकर गौमाताओं को भूसे का इंतजाम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
गनीमत रही की हाथी और घोड़े के इस भीषण युद्ध में जान माल की क्षति नहीं हुई. हाथी के बेकाबू होने पर सड़क पर बड़ा हादसा भी हो सकता था. मौके पर मौजूद लोगों ने इस अद्भुत नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.