रतलाम: हनुमान जयंती के मौके पर रतलाम में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना. 1 लाख 11 हजार 111 बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया. यह कार्यक्रम रतलाम के नेहरू स्टेडियम में सेवा वीर परिवार की तरफ से आयोजित किया गया था, जिसमें संतों की मौजूदगी में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे ने शामिल होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस उपलब्धि को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और व्रज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.
1,11,111 बार हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
दरअसल, यह पूरा आयोजन हनुमान भक्त सेवा वीर परिवार द्वारा रतलाम में करवाया गया था, जिसमें शहर के हनुमान भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शनिवार सुबह 5:30 से ही हनुमान जी का जन्म कल्याणक कार्यक्रम शुरू हो गया था. शहर में श्रद्धालुओं ने भव्य आतिशबाजी कर दिन की शुरुआत की. वहीं हनुमान जन्मोत्सव पर नेहरू स्टेडियम में 1 लाख 11 हजार 111 बार हनुमान चालीसा पाठ का किया गया.
हनुमान चालीसा पाठ का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही की हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु भी हनुमान चालीसा का पाठ करने नेहरू स्टेडियम पहुंचीं. सेवा वीर परिवार के मीडिया प्रभारी अतुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अनूठे आयोजन को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और वज्र बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

- हनुमान भक्त का हैरतअंगेज कारनामा, जन्मोत्सव पर गहरे पानी में किया जल योग
- 'जय हनुमान ज्ञान गुन सागर' से गूंजायमान हुआ मंडला, दिव्य दर्शन को उमड़े भक्त
आयोजन में सभी वर्ग के लोग हुए शामिल
मारुति नंदन के जन्मोत्सव पर रतलाम में हुए इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. इसमें राजनीतिक, गैर राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही रतलाम का नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया. कार्यक्रम के दौरान बाल हनुमान बनकर पहुंचे छोटे बच्चों का पुष्प वर्षा के साथ संत जनों ने स्वागत किया. बता दें कि रतलाम शहर में लगातार दूसरे वर्ष सेवा वीर परिवार द्वारा बड़े स्तर पर हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया है.