रतलाम : रतलाम में बीजेपी व कांग्रेस नेताओं के बीच माहौल गर्म है. दरअसल, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरोध में पोस्टर लगाए हैं. ये पोस्टर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लगाए गए. पोस्टर में बाकायदा भारतीय जनता युवा मोर्चा लिखा हुआ है. सुबह जैसे ही कांग्रेस नेताओं ने ये पोस्टर देखे तो रोष प्रकट किया. मामला गर्माते देख ये विवादित पोस्टर सुबह हटा लिए गए. कांग्रेस नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस में करने का निर्णय लिया है.
पोस्टर लगाने वालों पर कराएंगे एफआईआर
कांग्रेस नेताओं का कहना है "विवादित पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाने के लिए आज पुलिस में रिपोर्ट की जाएगी." मामले के अनुसार रतलाम के दो बत्ती क्षेत्र में लगे पोस्टर पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के फोटो के साथ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया है. पोस्टर के ऊपर एक सील लगी है. उस पर आपत्तिजनक शब्द लिखे थे. पोस्टर के नीचे भाजयुमो रतलाम लिखा है. इसके बाद कांग्रेसियों ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई.
- दिग्विजय सिंह का सरकार पर निशाना, बोले- अस्पतालों में जांच मशीन नहीं, एयर एम्बुलेंस क्या देंगे
- परिवारवाद पर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को धोया, 'आकांक्षी युवा' पर एमपी सरकार के ले लिए मजे
वक्फ संशोधन विधेयक पर आरोप-प्रत्यारोप
भाजयुमो ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने पर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. वहीं, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा "यह बेहद आपत्तिजनक है. हमारे वरिष्ठ नेता के बारे में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने एवं सोशल मीडिया में भी पोस्ट किए जाने पर पुलिस थाने में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी." वहीं, भाजयुमो अध्यक्ष विप्लव जैन का कहना है "संसद में खुलेआम बिल का विरोध करने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बारे में कुछ भी गलत नहीं लिखा है. जो सच है और सबके सामने है, वही लिखा है."