रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक बार फिर आईपीएल में सट्टेबाजी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने हाईटेक तरीके से मोबाइल ऐप का उपयोग कर सट्टा लगाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने लाखों रुपए खर्च कर यह ऑनलाइन आईडी प्राप्त की थी. जिसमें वर्तमान में चल रहे आईपीएल 2025 के क्रिकेट मैचों पर यह लोग सट्टा लगा रहे थे. माणक चौक थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है.
मोबाइल एप के माध्यम से लगा रहे थे सट्टा
माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि "उन्हें मुखबिर से त्रिवेणी कुण्ड के एक आरोपी द्वारा क्रिकेट सट्टेबाजी की जानकारी प्राप्त हुई थी. जिस पर थाना माणक चौक की टीम द्वारा त्रिवेणी कुंड के पास से आरोपी आशुतोष सोनीवाल को आईपीएल में गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के मैच पर मोबाइल ऐप PARK 999 से सट्टा लगाते पकड़ा गया है. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे यह आईडी अनिल मेनी नाम के व्यक्ति ने दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अनिल मेनी को भी गिरफ्तार किया है."
- बैंक के पैसों से खेल लिया सट्टा? पैसा निकालने बैंक पहुंचे ग्राहक तो खाते मिले खाली
- सट्टा कारोबारी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर तक कैसे पहुंची ईडी, रेड में मिला करोड़ों का विदेशी सोना
पुलिस पूरे नेटवर्क के पर्दाफाश में लगी है
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े बड़े प्लेयर्स की तलाश कर रही है. सटोरियों के पास से एक मोबाइल और 10 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं. सट्टेबाजी नेटवर्क के लोग ऑनलाइन इश्तिहार देकर सट्टा लगाने के शौकीन लोगों को बेटिंग एप से जोड़ते हैं. आईडी और पासवर्ड देकर क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी की जाती है. इन दिनों आईपीएल की वजह से सट्टेबाज तेजी से सक्रिय हो गए हैं.