कांकेर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने कांकेर जिले के ग्राम कराठी पहुंचे. मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने युक्तियुक्तकरण को लेकर बड़ा बयान दिया. सीएम ने कहा कि युक्तियुक्तकरण से कोई परेशानी नहीं है. बच्चों की पढ़ाई में जो दिक्कतें थी उसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगी. जो अनबैलेंस था उसे बैलेंस करने का प्रयास किया जा रहा है. इन दौरान सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा. साय ने कहा कि यह सब किया धरा उनका ही है. अगर वह 5 सालों में ट्रांसफर नहीं करते तो ये स्तिथि नहीं आती.
युक्तियुक्तकरण पर सीएम का बड़ा बयान: सीएम ने कहा कि आज 300 स्कूल शिक्षक विहीन हो गए, 5 हजार स्कूल कैसे एकल शिक्षकीय हो गया. जब इसकी समीक्षा की गई तो 180 विद्यार्थियों के लिए 3 शिक्षक मिले. ये कोई न्याय नहीं है. यह सब किया धरा पूर्व मुख्यमंत्री का है. हम जो अनबैलेंस था उसे बैलेंस कर रहे हैं इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.
कराठी गांव पहुंचे थे सीएम: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कांकेर जिले के ग्राम कराठी में आयोजित बुढालपेन करसाड़ एवं मांदरी महोत्सव 2025 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यह महोत्सव क्षेत्र की पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने का प्रतीक माना जाता है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय आदिवासी परंपराओं और लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दोहराई. सीएम ने कहा कि बुढालपेन करसाड़ और मांदरी महोत्सव हमारे पुरखों की परंपराओं और सांस्कृतिक गौरव का उत्सव है. यह आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है. मुख्यमंत्री ने महोत्सव स्थल में सबसे पहले आदिवासी समाज के आराध्य देव बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि एवं शांति की कामना की.
साय ने दी बधाई: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम के लिए सभी आयोजको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वज द्वारा बताए गए संस्कृति को हमें नहीं भूलना है, मिलजुल कर रहना है और इस परंपरा को हमेशा जीवित रखना है. इस परंपरा को बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. जनजातीय समाज के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर जनजातीय समाज एवं क्षेत्र के विकास के लिए भी विभिन्न घोषणाएं की.
तत्कालीन सरकार ने जल जीवन मिशन में नहीं दिया ध्यान, कहीं टंकी लेकिन पानी नहीं:सीएम साय
चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज का 54वां महाधिवेशन, सीएम विष्णु देव साय हुए शामिल
शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ट्रांसफर के लिए दे सकेंगे आवेदन, कर्मचारी फेडरेशन ने किया स्वागत