जोधपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लंबे समय बाद एक बार फिर दिव्या मदेरणा पर बड़ा तंज कसा. हालांकि इस बार उन्होंने उसका नाम नहीं लिया, लेकिन उन्हें हर तरफ से घेरने का प्रयास किया है.
जोधपुर में मंगलवार को संगरिया के पास वीर तेजा जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए बेनीवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बेनीवाल ने कहा कि मैंने अपनी पूरी जवानी कौम के नाम पर बर्बाद कर दी. रात दिन एक किया. दूसरी ओर ऐसे नेता हैं, जो रील में ही चलते है, रियल में नहीं हैं.
बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा का नाम लिए बिना कहा कि मुझे अचंभा होता है कि वे कहते हैं कि मेरे पिताजी को अशोक गहलोत ने जेल में डाल दिया, लेकिन फिर अशोक गहलोत के बेटे के आगे ठुमके जरूर लगाते हैं. ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो कहते है कि यह कांग्रेस पार्टी का धर्म है. बता दें कि अशोक गहलोत के दूसरे मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान भंवरीदेवी हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद महिपाल मदेरणा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.
किसान परेशान है जाओ फील्ड में: बेनीवाल ने कहा कि हमारे नेता ऐसे हैं जो रील बनाते हैं और बयानबाजी करते हैं. अगर वाकई नेता है तो आओ ओसियां में धरना दो, समाज पुकार रहा है. किसान परेशान है, किसानों के ट्रांसफार्मर उतार रहे हैं. बैंक वाले कुर्की कर रहे हैं. किसान की पुकार सुनकर सड़कों पर उतरना चाहिए. रील मत बनाओ काम करो. उल्लेखनीय है कि हाल ही में ओसियां क्षेत्र में बिजली का बिल बकाया होने पर ट्रांसफार्मर उतारा गया था. इसको लेकर नेताओं ने सिर्फ बयान दिए थे.
फोटो खिंचवाने से शादी नहीं होती: बेनीवाल ने नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने से कुछ नहीं होता है. तीन चार बार बाद वे खुद ही हटा देते हैं. नागौर सांसद ने कहा कि फोटो खिंचवाने से कोई शादी नहीं करता है. बार-बार फोटो खिंचवाने से शादी नहीं होती है. शादी करने का एक सिस्टम होता है. परिवार होता है, रिश्ते नाते देखे जाते हैं.