पलामू: जिला में यहां एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ गलत हरकत की और उसकी हत्या कर दी. ये घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र की है. यहां आरोपी युवक ने सबसे पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को ग्रामीणों ने छुड़ाया और इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया है. आरोपी का इलाज एमएमसीएच के कैदी वार्ड में किया जा रहा है और वह पुलिस की गिरफ्त में है. गुरुवार को पीड़िता का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस ने आरोपी के घर और अस्पताल में बल की तैनाती कर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की घाराओं में मामला दर्ज किया है.
'मामले में पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का पुलिस की हिरासत में इलाज किया जा रहा है. घटना की स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सुनवाई के आग्रह किया जाएगा'. -देवव्रत पोद्दार, थाना प्रभारी.
दरअसल 10 वर्षीय नाबालिग लड़की को युवक बहाने से अपने घर ले गया था और दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया था. सीसीटीवी के माध्यम से परिजन नाबालिग के शव तक पहुंचे थे. बाद में स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी. वहीं कुछ लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और हंगामा किया है. लोगों ने मेदिनीनगर टाउन थाना के टीओपी 2 में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़े: रांची के होटल में नबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
रांची में नाबालिग के साथ दरिंदगी, आरोपी निकला पड़ोसी, पुलिस जांच में जुटी
मां ने प्रेमी संग मिलकर पहले कराया 8 साल की बेटी का दुष्कर्म, फिर हत्या, ऐसे खुला राज