कैथल: कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल में अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चेतावनी दी. सुरजेवाला ने बिजली दरों पर बहस को लेकर कहा कि अगर बहस के लिए मुख्यमंत्री को महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर में बदबू आती है तो मैं कहीं और भी बहस के लिए तैयार हूं. इस दौरान सीएम सैनी ने सिलेंडर की कीमत सहित अन्य मुद्दों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.
सीएम को सुरजेवाला की चेतावनी: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बिजली की दरों को लेकर कहा, "अगर बहस के लिए मुख्यमंत्री को महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर में बदबू आती है तो मैं कहीं भी बहस के लिए तैयार हूं. अगर मुख्यमंत्री चाहे तो पत्रकारों के दफ्तर में या समूह में आकर मुझसे बहस कर सकते हैं."
भाजपा ने संविधान बदलने का काम किया: आगे सुरजेवाला ने कहा, "बाबा साहब की जयंती तो मना रहे हैं. वहां यह बात जानने और समझने की जरूरत है कि बाबा साहब के भारत पर, बाबा साहब के अनुयायियों पर, बाबा साहब की सोच पर, हरियाणा की नायब सैनी सरकार और दिल्ली की मोदी सरकार ने हमला बोल रखा है. भाजपा सरकार ने कहीं आरक्षण को तोड़ने का काम किया है तो कहीं संविधान बदलने का. साल 2000 में भी बीजेपी ने संविधान बदलने की कोशिश की. साल 2024 में भी 400 पार का नारा संविधान बदलने के लिए दिया गया था."
बीजेपी की मानसिकता दलित विरोधी: सुरजेवाला ने आगे कहा कि, "बीजेपी के लोगों ने 12 दिसंबर 1949 को रामलीला ग्राउंड में बाबा साहब का अंबेडकर जी का पुतला भी इसीलिए जलाया था, क्योंकि इनकी मानसिकता ही दलित और गरीब विरोधी है. कहीं यह दलित और गरीब विरोधी मानसिकता आरक्षण तोड़ने को लेकर हैं. कहीं संविधान बदलने को लेकर है. केंद्र सरकार का पिछले 5 साल का बजट देखें तो 70 हजार करोड़ रुपया अकेला, जो दलितों को मंजूर हुआ था. उसे सरकार ने खर्च ही नहीं किया.पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लगभग लगभग साढ़े पांच हजार करोड़ रुपया खर्च नहीं किया. प्रधानमंत्री ने अजय योजना की शुरुआत की थी, जिसमें 501 करोड़ खर्च नहीं हुआ."
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़, दो गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुए घायल