रांची: एतिहासिक तपोवन मंदिर अगले तीन वर्षों में नये रूप में दिखेगा. नये रूप में बनने वाले इस तपोवन मंदिर की आधारशिला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रखने जा रहे हैं. करीब 100 करोड़ की लागत से बन रहे इस मंदिर का शिलान्यास 14 अप्रैल को होगा. इस मौके पर आयोजित शिला पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ मौजूद रहेंगे.
तपोवन मंदिर के महंत ओमप्रकाश शरण ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस मौके पर अयोध्या से रामाश्रय शरण सहित बड़ी संख्या में महात्मा मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि शिला पूजन दिन के 11 बजे से दिन के 2 बजे तक होगा. इस अवसर पर अयोध्या से आए महंत रामनरेश शर्मा ने कहा कि यह ठाकुर जी की कृपा है जिसके कारण भव्य मंदिर बनाने का जो संकल्प लेते हुए पिछले साल 9 अगस्त को चंपक राय जी के हाथों हुआ था.
जिस संगमरमर से बना था ताजमहल उसी पत्थर से बनेगा तपोवन मंदिर
तपोवन मंदिर करीब 64 फीट ऊंचा और 108×108(11664) वर्ग फुट का होगा. इस मंदिर में वही पत्थर का इस्तेमाल होगा जो दुनिया में आगरा का मशहूर ताजमहल में इस्तेमाल हुआ था. राजस्थान के मकराना से बाकायदा इस संगमरमर पत्थर को मंगवाया गया है.

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर बन रहे इस तपोवन मंदिर की भव्यता दूर से ही दिखाई देगी. नागर शैली में बन रहे झारखंड के इस पहले मंदिर का डिजाइन सोमनाथ और अयोध्या श्रीराम मंदिर के आर्किटेक्ट रहे परिवार के वंशज आशीष सोनपुरा ने ही तैयार किया है.

इंजीनियर प्रणव वर्मा कहते हैं कि यह वैसा मंदिर होगा जो न केवल भूकंपरोधी होगा बल्कि रात के वक्त दूर से ही यह भव्य रूप में दिखाई देगा. विश्व विख्यात मकराना का संगमरमर पर न तो पानी का प्रभाव पड़ता है और न ही धूप के कारण इसके रंग में कोई परिवर्तन होता है. रात के वक्त यह बिजली के प्रकाश में दुधिया रंगों से नहाया हुआ अदभुत प्रकाश बिखेरने का काम करेगा जिसमें भगवान सीताराम विराजित रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
रांची का भव्य राम-जानकी तपोवन मंदिर, 14 अप्रैल को रखी जाएगी आधारशिला, जानिए कितना खास है यह मंदिर?
भव्य रूप में दिखेगा तपोवन मंदिर, नये मंदिर के लिए भूमि पूजन के साथ प्रारूप हुआ जारी
नये रूप में दिखेगा तपोवन मंदिर, 500 करोड़ की लागत से अगले तीन साल में बनकर तैयार होगा