रांचीः आरयू (रांची विश्वविद्यालय) की परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशा कुमारी प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. मात्र डेढ़ महीने पहले ही उनकी नियुक्ति इस पद पर हुई थी, जो कि राजभवन की स्वीकृति के बाद प्रभावी हुई थी.
डॉ. आशा कुमारी प्रसाद विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान (होम साइंस) विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इससे पहले यह पद डॉ. विकास कुमार के पास था.
डॉ. प्रसाद ने पत्र में लिखा कि संबंधित समस्याओं के चलते वह वर्तमान में परीक्षा नियंत्रक जैसा जिम्मेदारीपूर्ण पद को सही ढंग से संभाल नहीं सकतीं, इसलिए उन्होंने त्यागपत्र देना उचित समझा.
गौरतलब है कि वर्तमान समय में परीक्षा विभाग से जुड़े कई अहम कार्य प्रगति पर हैं. एक ओर जहाँ जेपीएससी इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है, वहीं छात्रों को डिग्री, अंकपत्र (मार्कशीट) की आवश्यकता है. साथ ही नए सत्र के नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है. ऐसे में परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफे से कामकाज प्रभावित हो सकता है.
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह एक नई चुनौती है कि समय रहते योग्य और स्थायी विकल्प की व्यवस्था की जाए, ताकि विद्यार्थियों और परीक्षा विभाग से जुड़े कार्यों में कोई व्यवधान न आए. फिलहाल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा नीतिगत फैसला नहीं ले सकते हैं. इसलिए सोमवार को राजभवन से मंतव्य मांगेंगे.
ये भी पढ़ेंः
रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अजीत सिन्हा के कार्यकाल की होगी जांच, राज्यपाल ने दिए आदेश