रांची: हनुमान जैसी ऊर्जा और भगवान राम की मर्यादा में रहकर रामनवमी मनाने की बात ही कुछ और है. यह बात डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर कही. रामनवमी के माहौल को बेहतर बनाने के लिए शनिवार की रात एसएसपी खुद अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न अखाड़ों में पहुंचे और शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.
राम नाम को सार्थक करें
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा शनिवार की रात रांची के डोरंडा, गाड़ीखान, संकट मंचन मंदिर मेन रोड, महावीर चौक समेत कई अखाड़ों में पहुंचे, जहां पूजा समितियों ने उन्हें तलवार और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सबसे खास बात यह रही कि एसएसपी आवास में हनुमान मंदिर के निर्माण को भी शनिवार को एक साल पूरा हो गया.
इस मौके पर एसएसपी खुद मंदिर का प्रसाद लेकर सभी अखाड़ों में पहुंचे और सभी के बीच प्रसाद भी बांटा. डीआईजी सह एसएसपी रांची ने पूजा समितियों के साथ सभी राम भक्तों से कहा कि आप सभी हनुमान की तरह ऊर्जा के साथ और भगवान राम की तरह मर्यादा में रहकर रामनवमी मनाएं. इस तरह से रामनवमी का त्योहार मनाने से किसी भी सूरत में पुलिस प्रशासन की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे माहौल में हमारे अधिकारी और जवान भी रामोत्सव का आनंद ले सकेंगे.
शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रामनवमी की पूर्व संध्या पर भ्रमण के दौरान डीआईजी सह एसएसपी रांची ने रामनवमी को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सुरक्षा को लेकर क्षेत्र के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने सभी प्रमुख अखाड़ों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों से बातचीत भी की और सभी से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
यह भी पढ़ें: