रांची: राजधानी में पुलिस के प्रेजेंस को बढ़ाने के लिए कई प्रयास शुरू किया जा रहा है. इसके तहत अब गली मोहल्लों में अपराधिक घटनाओं को देखते हुए तैयार किया गया है. हॉटस्पॉट तक पुलिस वाले निगरानी करते हैं या नहीं इसके लिए हाईटेक मॉनिटरिंग सिस्टम को शुरू किया जा रहा है. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके तहत पुलिस की मॉनिटरिंग सिस्टम को ही क्यूआर कोड से जोड़ा जा रहा है.
क्यूआर कोड लगना हुआ शुरू
आम लोगों का अक्सर ये शिकायतें रहती हैं कि उनके इलाके में घटनाएं घटती हैं, क्योंकि पुलिस गश्त नहीं करती है. लेकिन आने वाले एक से दो महीना के भीतर आम लोगों की समस्याएं शायद ही रहे, इसके लिए अब रांची पुलिस की मॉनिटरिंग सिस्टम पूरी तरह हाइटेक होने की राह पर है. शहर में पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों पर निगरानी अब कोड सिस्टम से की जाएगी.
इस सिस्टम के लागू होते ही पुलिसकर्मी चाह कर भी ड्यूटी में लापरवाही नहीं कर पाएंगे. डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से मॉनिटरिंग व्यवस्था जल्दी शुरू हो जाएगी. इसके लिए काम चल रहा है. जब यह प्रणाली लागू हो जाएगी, तब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कहीं और रहकर खुद को ड्यूटी पर दिखाने की कोशिश तक नहीं कर पाएंगे.
गश्त में निकले हर पुलिसकर्मी को करना होगा स्कैन
इस सिस्टम के तहत रांची शहर की सुरक्षा में तैनात वैसी हर स्क्वाड जैसे पीसीआर, टाइगर, थानों की माइक, पेट्रोलिंग दल सहित अन्य गश्त करने वाली टीमों को अपनी ड्यूटी पर होने के लिए क्यूआर कोड स्कैनर से कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करना होगा. ये क्यूआर कोड शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों, बड़े संस्थानों, जेवर दुकानों, बैंक, ब्लैक स्पॉट सहित वीवीआईपी जोन में स्थापित किए जाएंगे. एसएसपी ने बताया की क्यूआर कोड सिस्टम से मॉनिटरिंग की तकनीक डेवलप की जा चुकी है. इसके जरिए सुरक्षा में तैनात हर पुलिसकर्मी सजगता से अपनी ड्यूटी कर पाएंगे. ड्यूटी पर तैनात पुलिस किसी तरह की लापरवाही नहीं कर पाएंगे.

सब इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी करेंगे 24 घंटे निगरानी
क्यूआर कोड मॉनिटरिंग सिस्टम की निगरानी सब इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी करेंगे. कंट्रोल रूम में इसके लिए अलग डेटा सेंटर और मॉनिटर स्थापित किया गया है. इस मॉनिटर में जीपीएस आधारित मैप डिस्प्ले होगा. इसी डिस्प्ले में सभी क्यूआर कोड भी फीड नजर आएंगे. इसके लिए अलग सॉफ्टवेयर भी डेवलप किया गया है.
ये भी पढ़ें- 10 एकड़ जमीन और साढ़े चार करोड़ रुपये की डिमांड बनी अनिल टाइगर की हत्या की वजह, कोलकाता में हुई थी पूरी प्लनिंग
हनुमान की तरह ऊर्जा, भगवान राम की तरह मर्यादा में मनाए रामनवमी, एसएसपी की अपील