ETV Bharat / state

10 एकड़ जमीन और साढ़े चार करोड़ रुपये की डिमांड बनी अनिल टाइगर की हत्या की वजह, कोलकाता में हुई थी पूरी प्लनिंग - ANIL TIGER MURDER CASE

भाजपा नेता अनिल टाइगर उर्फ अनिल महतो की हत्या के पीछे की वजह का रांची के डीआईजी सह एसएसपी ने खुलासा किया है.

Anil Tiger Murder Case
रांची पुलिस की गिरफ्त में अनिल टाइगर हत्याकांड के आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 10, 2025 at 9:04 PM IST

6 Min Read

रांचीः राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित एक 10 एकड़ की जमीन भाजपा नेता अनिल टाइगर के लिए जानलेवा साबित हो गई. जमीन को लेकर ही अनिल टाइगर की हत्या की साजिश रची गई और सुपारी देकर हत्याकांड को अंजाम दिलवाया गया. यह खुलासा रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया है.

वर्षों से चल रहा था विवाद

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की कांके थाना क्षेत्र स्थित चामगुरु में एक 10 एकड़ जमीन को लेकर बिल्डर देवव्रत नाथ शाहदेव और अनिल टाइगर के बीच विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर बिल्डर कब्जा करना चाहता था, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे. जबकि अनिल टाइगर ग्रामीणों के साथ मिलकर विवादित जमीन पर हो रहे कब्जे के खिलाफ काम कर रहे थे. बिल्डर देवव्रत नाथ शाहदेव का दावा था कि 10 एकड़ जमीन उसकी है, लेकिन अनिल उक्त जमीन पर बिल्डर का कब्जा नहीं होने दे रहे थे. मामले को सुलझाने के लिए कई बार देवव्रत नाथ शाहदेव और अनिल महतो के बीच वार्ता भी हुई थी, लेकिन हर वार्ता विफल रही.

जानकारी देते रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इसी बीच साल 2023 के अगस्त माह में देवव्रत नाथ शाहदेव द्वारा विवादित भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण कर जबरन दखल कब्जा किया जा रहा था. उस दौरान अनिल टाइगर ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से देवब्रत नाथ शाहदेव के द्वारा किए जा रहे दखल-कब्जा का विरोध किया गया. मामले को लेकर उस समय बिल्डर ने विवादित भूमि के केयर टेकर दिलीप कुमार मुंडा के माध्यम से कांके थाना में अनिल महतो सहित 08 नामजद और 40-50 अन्य के विरुद्ध मारपीट, तोड़फोड़ करने और रंगदारी की मांग करने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद भी कई बार बिल्डर के द्वारा अपने सहयोगियों के माध्यम से विवादित जमीन पर दखल कब्जा करने और उसकी बिक्री करने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार अनिल टाइगर के विरोध की वजह से बिल्डर जमीन पर कब्जा करने में सफल नहीं हो पा रहा था.

अनिल मांग रहा था प्रति डिसमिल 50 हजार रुपये

इस बीच दिसंबर 2023 में देवव्रत नाथ शाहदेव के पक्ष में हरमू निवासी विनोद पासवान नामक व्यक्ति ने और अनिल टाइगर ने विवाद के समाधान के विनोद पासवान के घर बैठक की थी. बैठक के दौरान अनिल टाइगर ने प्रति डिसमील 50 हजार रुपये की दर से 4.5 करोड़ रुपये देने की मांग रखी थी और आश्वासन दिया था कि पैसे देने के बाद स्थानीय जोतकार आपका विरोध नहीं करेंगे, लेकिन बैठक के दौरान ही देवव्रत नाथ शाहदेव और अनिल टाइगर के बीच रुपये लेनदेन के बिंदु पर समझौता नहीं हो पाया और दोनों के बीच कहासुनी हुई. देवव्रत नाथ शाहदेव ने अनिल महतो को धमकी देते हुए उनपर पिस्टल तान दिया. जिसके परिणामस्वरूप समझौता खटाई में पड़ गया.

कोई रास्ता न निकलता देख हत्या की रची साजिश

अनिल टाइगर के द्वारा देवब्रत नाथ शाहदेव के विवादित भूमि का अवैध कब्जा किये जाने के प्रयासों का लगातार विरोध किये जाने से देवब्रत नाथ शाहदेव काफी नाराज था और जमीन पर दखल-कब्जा नहीं होने और उसकी बिक्री नहीं हो पाने के कारण उसे आर्थिक नुकसान भी हुआ था. बिल्डर को जब लगा कि जब तक अनिल टाइगर जिंदा रहेगा तब तक वह जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा. इसके बाद ही उसने अनिल टाइगर की हत्या की साजिश रच डाली.

सूरज सिन्हा गैंग को दी थी सुपारी

अनिल की हत्या के लिए बिल्डर देवव्रत ने अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ सूरज सिन्हा से संपर्क साधा और उसे अनिल की हत्या की सुपारी दी. सूरज सिन्हा ने कोलकाता में बैठकर अनिल के हत्या की पूरी प्लानिंग की. कोलकाता के एक होटल में ही सूरज ने दोनों शूटरों अमन सिंह और रोहित वर्मा को बुलाया और अनिल की तस्वीरों के साथ-साथ उसकी हर तरह की जानकारी दोनों से साझा की. जिसके बाद 18 मार्च को दोनों शूटर कोलकाता से रांची पहुंचे और रांची के कांटाटोली स्थित एक होटल में रुके. घटना को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी टेलीग्राम, व्हाट्सएप और जंगी एप के माध्यम से लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहे. घटना को अंजाम देने के लिए अभिषेक सिन्हा उर्फ सूरज सिन्हा के द्वारा यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से शूटर सहित अन्य अपराधियों को पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से उपलब्ध कराया.

एक सप्ताह तक अपराधियों ने की थी रेकी

अनिल टाइगर की हत्या के लिए दोनों शूटरों ने लगभग एक सप्ताह तक उनके हर मूवमेंट पर नजर रखा. घटना के दिन यानी 26 मार्च को अनिल महतो दोपहर में जब सदर स्थित अपने आवास से निकले तो बाइक से शूटर रोहित वर्मा ने उसका पीछा किया और इसकी सूचना दूसरे शूटर अमन सिंह को दी. सदर से लेकर कांके तक पहुंचने के दौरान दोनों शूटरों को कई बार अनिल टाइगर पर गोली चलाने का मौका भी हाथ लगा था, लेकिन वह रास्ते में गोली नहीं चला पाए.

होटल में खाना खाने के बहाने गए और मार डाला

अनिल टाइगर जब कांके स्थित एक होटल में बैठकर अपने मोबाइल को देख रहे थे उसी दौरान दोनों अपराधी खाना खाने के बहाने होटल में पहुंच गए. इस दौरान रोहित ने गोली चलाने से मना कर दिया. जिसके बाद अमन ने अपने बैग में रखे पिस्टल को निकाला और अनिल के सिर में सटाकर गोली मार दी. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

अमन कोलकाता फरार, रोहित पकड़ा गया

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद रोहित वर्मा पुलिस के द्वारा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अमन फरार होने में कामयाब हो गया. हत्या को अंजाम देकर अमन सबसे पहले अपने होटल पहुंचा और फिर वहां से ट्रेन में बैठकर कोलकाता फरार हो गया. बाद में टेक्निकल सेल की मदद से अमन को गिरफ्तार किया गया.

देवव्रत और सूरज भी फरार

अनिल हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार देवव्रत नाथ शाहदेव फिलहाल फरार चल रहा है. वहीं हत्या को अंजाम देने के लिए सुपारी लेने वाला सूरज सिन्हा भी फरार है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

अनिल टाइगर मर्डर केस का खुलासा, फरार शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार

अनिल टाइगर हत्याकांड, जमीन विवाद की तरफ मुड़ी जांच की दिशा

अनिल टाइगर का हत्यारा गिरफ्तार, कांके में भारी तनाव, शहर में कई जगह जाम

अनिल टाइगर की हत्या के पीछे क्या रही वजह? शुरुआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे

रांचीः राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित एक 10 एकड़ की जमीन भाजपा नेता अनिल टाइगर के लिए जानलेवा साबित हो गई. जमीन को लेकर ही अनिल टाइगर की हत्या की साजिश रची गई और सुपारी देकर हत्याकांड को अंजाम दिलवाया गया. यह खुलासा रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया है.

वर्षों से चल रहा था विवाद

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की कांके थाना क्षेत्र स्थित चामगुरु में एक 10 एकड़ जमीन को लेकर बिल्डर देवव्रत नाथ शाहदेव और अनिल टाइगर के बीच विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर बिल्डर कब्जा करना चाहता था, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे. जबकि अनिल टाइगर ग्रामीणों के साथ मिलकर विवादित जमीन पर हो रहे कब्जे के खिलाफ काम कर रहे थे. बिल्डर देवव्रत नाथ शाहदेव का दावा था कि 10 एकड़ जमीन उसकी है, लेकिन अनिल उक्त जमीन पर बिल्डर का कब्जा नहीं होने दे रहे थे. मामले को सुलझाने के लिए कई बार देवव्रत नाथ शाहदेव और अनिल महतो के बीच वार्ता भी हुई थी, लेकिन हर वार्ता विफल रही.

जानकारी देते रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इसी बीच साल 2023 के अगस्त माह में देवव्रत नाथ शाहदेव द्वारा विवादित भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण कर जबरन दखल कब्जा किया जा रहा था. उस दौरान अनिल टाइगर ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से देवब्रत नाथ शाहदेव के द्वारा किए जा रहे दखल-कब्जा का विरोध किया गया. मामले को लेकर उस समय बिल्डर ने विवादित भूमि के केयर टेकर दिलीप कुमार मुंडा के माध्यम से कांके थाना में अनिल महतो सहित 08 नामजद और 40-50 अन्य के विरुद्ध मारपीट, तोड़फोड़ करने और रंगदारी की मांग करने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद भी कई बार बिल्डर के द्वारा अपने सहयोगियों के माध्यम से विवादित जमीन पर दखल कब्जा करने और उसकी बिक्री करने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार अनिल टाइगर के विरोध की वजह से बिल्डर जमीन पर कब्जा करने में सफल नहीं हो पा रहा था.

अनिल मांग रहा था प्रति डिसमिल 50 हजार रुपये

इस बीच दिसंबर 2023 में देवव्रत नाथ शाहदेव के पक्ष में हरमू निवासी विनोद पासवान नामक व्यक्ति ने और अनिल टाइगर ने विवाद के समाधान के विनोद पासवान के घर बैठक की थी. बैठक के दौरान अनिल टाइगर ने प्रति डिसमील 50 हजार रुपये की दर से 4.5 करोड़ रुपये देने की मांग रखी थी और आश्वासन दिया था कि पैसे देने के बाद स्थानीय जोतकार आपका विरोध नहीं करेंगे, लेकिन बैठक के दौरान ही देवव्रत नाथ शाहदेव और अनिल टाइगर के बीच रुपये लेनदेन के बिंदु पर समझौता नहीं हो पाया और दोनों के बीच कहासुनी हुई. देवव्रत नाथ शाहदेव ने अनिल महतो को धमकी देते हुए उनपर पिस्टल तान दिया. जिसके परिणामस्वरूप समझौता खटाई में पड़ गया.

कोई रास्ता न निकलता देख हत्या की रची साजिश

अनिल टाइगर के द्वारा देवब्रत नाथ शाहदेव के विवादित भूमि का अवैध कब्जा किये जाने के प्रयासों का लगातार विरोध किये जाने से देवब्रत नाथ शाहदेव काफी नाराज था और जमीन पर दखल-कब्जा नहीं होने और उसकी बिक्री नहीं हो पाने के कारण उसे आर्थिक नुकसान भी हुआ था. बिल्डर को जब लगा कि जब तक अनिल टाइगर जिंदा रहेगा तब तक वह जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा. इसके बाद ही उसने अनिल टाइगर की हत्या की साजिश रच डाली.

सूरज सिन्हा गैंग को दी थी सुपारी

अनिल की हत्या के लिए बिल्डर देवव्रत ने अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ सूरज सिन्हा से संपर्क साधा और उसे अनिल की हत्या की सुपारी दी. सूरज सिन्हा ने कोलकाता में बैठकर अनिल के हत्या की पूरी प्लानिंग की. कोलकाता के एक होटल में ही सूरज ने दोनों शूटरों अमन सिंह और रोहित वर्मा को बुलाया और अनिल की तस्वीरों के साथ-साथ उसकी हर तरह की जानकारी दोनों से साझा की. जिसके बाद 18 मार्च को दोनों शूटर कोलकाता से रांची पहुंचे और रांची के कांटाटोली स्थित एक होटल में रुके. घटना को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी टेलीग्राम, व्हाट्सएप और जंगी एप के माध्यम से लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहे. घटना को अंजाम देने के लिए अभिषेक सिन्हा उर्फ सूरज सिन्हा के द्वारा यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से शूटर सहित अन्य अपराधियों को पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से उपलब्ध कराया.

एक सप्ताह तक अपराधियों ने की थी रेकी

अनिल टाइगर की हत्या के लिए दोनों शूटरों ने लगभग एक सप्ताह तक उनके हर मूवमेंट पर नजर रखा. घटना के दिन यानी 26 मार्च को अनिल महतो दोपहर में जब सदर स्थित अपने आवास से निकले तो बाइक से शूटर रोहित वर्मा ने उसका पीछा किया और इसकी सूचना दूसरे शूटर अमन सिंह को दी. सदर से लेकर कांके तक पहुंचने के दौरान दोनों शूटरों को कई बार अनिल टाइगर पर गोली चलाने का मौका भी हाथ लगा था, लेकिन वह रास्ते में गोली नहीं चला पाए.

होटल में खाना खाने के बहाने गए और मार डाला

अनिल टाइगर जब कांके स्थित एक होटल में बैठकर अपने मोबाइल को देख रहे थे उसी दौरान दोनों अपराधी खाना खाने के बहाने होटल में पहुंच गए. इस दौरान रोहित ने गोली चलाने से मना कर दिया. जिसके बाद अमन ने अपने बैग में रखे पिस्टल को निकाला और अनिल के सिर में सटाकर गोली मार दी. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

अमन कोलकाता फरार, रोहित पकड़ा गया

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद रोहित वर्मा पुलिस के द्वारा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अमन फरार होने में कामयाब हो गया. हत्या को अंजाम देकर अमन सबसे पहले अपने होटल पहुंचा और फिर वहां से ट्रेन में बैठकर कोलकाता फरार हो गया. बाद में टेक्निकल सेल की मदद से अमन को गिरफ्तार किया गया.

देवव्रत और सूरज भी फरार

अनिल हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार देवव्रत नाथ शाहदेव फिलहाल फरार चल रहा है. वहीं हत्या को अंजाम देने के लिए सुपारी लेने वाला सूरज सिन्हा भी फरार है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

अनिल टाइगर मर्डर केस का खुलासा, फरार शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार

अनिल टाइगर हत्याकांड, जमीन विवाद की तरफ मुड़ी जांच की दिशा

अनिल टाइगर का हत्यारा गिरफ्तार, कांके में भारी तनाव, शहर में कई जगह जाम

अनिल टाइगर की हत्या के पीछे क्या रही वजह? शुरुआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.