ETV Bharat / state

लाइट हाउस प्रोजेक्ट: किस्त भुगतान में देरी पर रांची नगर निगम सख्त - LIGHT HOUSE PROJECT

रांची के लाइट हाउस प्रोजेक्ट को लेकर नगर निगम ने सख्त रवैया अपनाया है.

Ranchi Municipal Corporation strict on delay in installment payment regarding Light House Project
रांची नगर निगम कार्यालय में बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2025 at 7:47 PM IST

3 Min Read

रांचीः प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट (LHP) के अंतर्गत रांची नगर निगम द्वारा धुर्वा के आनी क्षेत्र में कुल 1008 फ्लैटों का निर्माण कराया गया है. ये फ्लैट पहले ही लाभुकों को आवंटित किए जा चुके हैं. लेकिन अब यह परियोजना एक नई चुनौती का सामना कर रही है, क्योंकि 308 लाभुकों ने अभी तक पूर्ण किस्त का भुगतान नहीं किया है.

2 जून 2025 तक करें भुगतान

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची नगर निगम द्वारा एक आम सूचना प्रकाशित की गई है. साथ ही निगम द्वारा लाभुकों को चेतावनी दी गयी है कि जिन लाभुकों ने अभी तक आवास की पूरी किस्त का भुगतान नहीं किया है, वे 2 जून 2025 तक भुगतान कर दें. ऐसा न करने की स्थिति में निगम उनके आवास आवंटन को रद्द करने की कार्रवाई करेगी.

रांची नगर निगम में अहम बैठक

इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को रांची नगर निगम कार्यालय में उप-प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के पदाधिकारी एवं केनरा बैंक, डोरंडा शाखा तथा एचडीएफसी बैंक, कडरू शाखा के ऋण अनुभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में बैंकों के अधिकारी भी रहे मौजूद

इस बैठक में उप-प्रशासक ने दोनों बैंकों को निर्देशित किया कि जो लाभुक पहले से ऋण के लिए आवेदन दे चुके हैं या जो नए आवेदन दे रहे हैं, उनके मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि आवास ऋण की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी से लाभुकों का आवंटन रद्द होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसे हर हाल में टालना जरूरी है.

निगम के अधिकारियों ने दिए कई दिशा निर्देश

बैंकों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे लाभुकों को प्रक्रिया की जानकारी दें और त्वरित ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करें. निगम ने लाभुकों से अपील की है कि वे शीघ्र संबंधित बैंकों से संपर्क कर ऋण स्वीकृति प्राप्त करें और किस्त की शेष राशि का भुगतान समय सीमा के भीतर करें.

कई अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित

इस बैठक में सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, नगर प्रबंधक तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन, 10 लाभुकों को सौंपी फ्लैट की चाबी, बेघर लोगों को मिला आशियाना

इसे भी पढ़ें- लाइट हाउस प्रोजेक्ट: अंतिम चरण में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, जल्द मिलेगा गरीबों को रियायती फ्लैट

इसे भी पढ़ें- अबुआ आवास से उम्मीद-पीएम लाइट हाउस से दूरी! जानिए, झारखंड में आवास योजना का क्या है हाल

रांचीः प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट (LHP) के अंतर्गत रांची नगर निगम द्वारा धुर्वा के आनी क्षेत्र में कुल 1008 फ्लैटों का निर्माण कराया गया है. ये फ्लैट पहले ही लाभुकों को आवंटित किए जा चुके हैं. लेकिन अब यह परियोजना एक नई चुनौती का सामना कर रही है, क्योंकि 308 लाभुकों ने अभी तक पूर्ण किस्त का भुगतान नहीं किया है.

2 जून 2025 तक करें भुगतान

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची नगर निगम द्वारा एक आम सूचना प्रकाशित की गई है. साथ ही निगम द्वारा लाभुकों को चेतावनी दी गयी है कि जिन लाभुकों ने अभी तक आवास की पूरी किस्त का भुगतान नहीं किया है, वे 2 जून 2025 तक भुगतान कर दें. ऐसा न करने की स्थिति में निगम उनके आवास आवंटन को रद्द करने की कार्रवाई करेगी.

रांची नगर निगम में अहम बैठक

इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को रांची नगर निगम कार्यालय में उप-प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के पदाधिकारी एवं केनरा बैंक, डोरंडा शाखा तथा एचडीएफसी बैंक, कडरू शाखा के ऋण अनुभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में बैंकों के अधिकारी भी रहे मौजूद

इस बैठक में उप-प्रशासक ने दोनों बैंकों को निर्देशित किया कि जो लाभुक पहले से ऋण के लिए आवेदन दे चुके हैं या जो नए आवेदन दे रहे हैं, उनके मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि आवास ऋण की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी से लाभुकों का आवंटन रद्द होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसे हर हाल में टालना जरूरी है.

निगम के अधिकारियों ने दिए कई दिशा निर्देश

बैंकों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे लाभुकों को प्रक्रिया की जानकारी दें और त्वरित ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करें. निगम ने लाभुकों से अपील की है कि वे शीघ्र संबंधित बैंकों से संपर्क कर ऋण स्वीकृति प्राप्त करें और किस्त की शेष राशि का भुगतान समय सीमा के भीतर करें.

कई अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित

इस बैठक में सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, नगर प्रबंधक तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन, 10 लाभुकों को सौंपी फ्लैट की चाबी, बेघर लोगों को मिला आशियाना

इसे भी पढ़ें- लाइट हाउस प्रोजेक्ट: अंतिम चरण में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, जल्द मिलेगा गरीबों को रियायती फ्लैट

इसे भी पढ़ें- अबुआ आवास से उम्मीद-पीएम लाइट हाउस से दूरी! जानिए, झारखंड में आवास योजना का क्या है हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.