रांचीः मानसून से पहले रांची नगर निगम तैयारी में जुट गया है, ताकि शहरवासियों को जल जमाव और मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके. इस क्रम में नालियों की सफाई, ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत और नियमित कचरा उठाव की व्यवस्था पर पूरी गंभीरता से काम किया जा रहा है. जल जमाव को रोकने और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए निगम की ओर से अहम तैयारियां की गई हैं.
जल जमाव से निपटने की कवायद
प्री-मानसून बारिश के पहले ही निगम ने नालियों का सफाई अभियान तेज कर दिया है, ताकि जल निकासी बाधित न हो. ड्रेनेज सिस्टम की नियमित जांच की जा रही है और खुले कचरे को समय से उठाने का प्लान भी प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है. इससे जल जमाव के कारण होने वाली असुविधाओं को न्यूनतम किया जाएगा.
हाई क्वालिटी केमिकल का छिड़काव
डेंगू और मलेरिया के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम अब मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए पहले से अधिक प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल कीटनाशक का इस्तेमाल कर रहा है. यह केमिकल नालियों, ठहरे हुए पानी और अन्य संभावित मच्छर-प्रजनन स्थलों पर छिड़का जाएगा. स्वास्थ्य शाखा की प्रमुख डॉ. किरण कुमारी ने बताया कि यह नया केमिकल पिछले उत्पादों से बेहतर और अधिक असरदार साबित होगा.
डोर-टू-डोर जागरुकता अभियान होगा शुरू
रांची नगर निगम वेक्टर बॉर्न डिजीज विभाग के सहयोग से अगले सप्ताह हिंदपीढ़ी क्षेत्र से डोर-टू-डोर अभियान शुरू करेगा. इस अभियान के तहत निगम की टीमें हर घर जाकर मच्छर लार्वा की जांच करेगी और उन्हें नष्ट करेगी. साथ ही लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी उपायों की जानकारी देगी. यह कदम डेंगू से बचाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मानसून में भी सक्रिय रहेगा निगम का एक्शन प्लान
रांची नगर निगम स्वास्थ्य शाखा की प्रमुख डॉ. किरण ने बताया कि यह अभियान केवल मानसून से पहले तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बारिश के दौरान भी फॉगिंग, केमिकल स्प्रे और सफाई अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि मच्छरों के पनपने पर रोक लगाई जा सके. निगम की टीम पूरी सावधानी के साथ हर जरूरी कदम उठाएगी.
जनसहभागिता की अपील
नगर निगम ने नागरिकों से भी सहयोग करने की अपील की है. सभी से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर और पानी की टंकियों को नियमित साफ करें. यदि कहीं मच्छर का लार्वा दिखे तो तुरंत निगम को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. जिन नाले और नालियों की सफाई हो चुकी है उनमें गंदगी ना फैलाएं, बरसाती पानी के बहाव का न रोकने की अपील भी नगर निगम ने आम लोगों से की है.
रांची नगर निगम की यह बहुस्तरीय योजना डेंगू-मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से निपटने में अहम भूमिका निभाएगी. यदि नागरिक भी सहयोग करें, तो इस मानसून में रांची को मच्छरजनित बीमारियों से काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है. हालांकि नाले और नालियों की सफाई के साथ-साथ बारिश के दौरान ड्रेनेज की व्यवस्था और तैयारी निगम की क्या है यह तो मानसून के दौरान ही दिखेगा.
ये भी पढ़ें-
स्वामी विवेकानंद सरोवर का कायाकल्प: सफाई, सौंदर्यीकरण और पर्यटन की नई पहल!
रांची में तीन नये वेंडर मार्केट होंगे विकसित, नगर निगम ने आरंभ की योजनागत प्रक्रिया
अब रांची में शादी का रजिस्ट्रेशन हुआ बेहद आसान, नगर निगम दे रहा ऑनलाइन सुविधा, जानें कैसे करें आवेदन