रांची/धनबाद/बोकारो: बकरीद को लेकर राजधानी रांची में नगर निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर तैयारी पूरी कर ली है. साफ-सफाई से लेकर विधि व्यवस्था तक हर स्तर पर निगरानी के लिए संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया गया है ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.
मस्जिदों के आसपास विशेष सफाई अभियान
रांची नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई है कि मस्जिदों और ईदगाहों के इर्द गिर्द विशेष सफाई अभियान चलाया गया है. हिंदपीढ़ी, डोरंडा, कर्बला चौक, हरमू, बरियातू और अपर बाजार जैसे क्षेत्रों में सफाई के साथ-साथ चूना और कीटनाशक का छिड़काव भी कराया गया है. ईदगाह मैदानों में पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.
पर्व को लेकर विशेष बैठक का आयोजन
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस पर्व को लेकर एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें सफाई और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को लेकर अलग से बैठक की है.
त्योहार के दिन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार निगरानी करेगी और लोगों की किसी भी तरह की परेशानी का तुरंत समाधान किया जाएगा. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जा रहे हैं, जिससे लोगों की समस्याओं को समाधान हो सके.
आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील
प्रशासन और नगर निगम की यह पहल त्योहार को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. वहीं आमजन से भी आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई है.
धनबाद में बकरीद पर्व शांति पूर्वक से लोग मनाए इसके लिए पुलिस ने मुकम्मल तैयारी कर ली है. खासकर विधि व्यवस्था बिगाड़ने और हुड़दंगियों से निपटने किए पुलिस तत्पर है. जिसके मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के साथ ही एसएसपी प्रभात कुमार ने बकरीद का पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील लोगों से की है. सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात एसएसपी ने कही है.
बकरीद को लेकर बोकारो पुलिस ने अपनी तैयारी को मुकम्मल करने को लेकर सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में एंटी राइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस मॉक ड्रिल में एसपी हरविंदर सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, मेजर प्रणव कुमार मौजूद रहे. एसपी ने इस मॉक ड्रिल को सामने रहकर देखा और कुछ बारीकियों की जानकारी भी जवानों और पदाधिकारी को दी.
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बकरीद के मौके पर कोई भी उपद्रवी तत्व अगर किसी भी तरह की अशांति फैलाने का काम करता है तो उससे कड़ाई से निपटा जाएगा. इसी तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिले में इसके लिए एक टीम भी तैयार है. जिनकी तैयारी का जायजा लेने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें:
मॉक ड्रिल: हजारीबाग झंडा चौक पर लाठीचार्ज, फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े गए
रांची मे सनी और बॉबी, सलमान, शाहरुख से ज्यादा महंगे, दाम सुनकर ग्राहकों के छूटे पसीने
बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट, अवैध बूचड़खानों पर नकेल कसने के मिले निर्देश