ETV Bharat / state

करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन; 25 हजार लोग जुटे, भाजपा विधायक को राज शेखावत ने सौंपा पत्र, रखी ये मांग - RANA SANGA CONTROVERSY

राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में आगरा में चल रहा करणी सेना का सम्मेलन खत्म.

करणी सेना ने विधायक को सौंपा पत्र.
करणी सेना ने विधायक को सौंपा पत्र. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 10:36 AM IST

Updated : April 12, 2025 at 2:08 PM IST

10 Min Read

आगरा : सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद करणी सेना लगातार विरोध कर रही है. इसी कड़ी में करणी सेना ने 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का ऐलान किया था. इसे लेकर दिनभर गहमागहमी की स्थिति बनी रही. एत्मादपुर तहसील के कुबेरपुर के पास स्थित गढ़ी रामी में हुए सम्मेलन में करणी सेना के कार्यकर्ता और क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे.

एत्मादपुर के कुबरेपुर के पास स्थित गढ़ी रामी में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ. अलग-अलग जिले और अलग-अलग प्रदेश से क्षत्रियों का रेला उमड़ा. सम्मेलन स्थल पर हाथों में तलवार और बंदूक लेकर लोग पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी जब सम्मेलन स्थल पर पहुंचे तो भीड़ ने नारेबाजी की. सपा मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद पुलिस अधिकारी वहां से चले गए. आयोजन स्थल पर 20 बीघे से अधिक जमीन पर 4 फीट ऊंचा मंच और पंडाल खचाखच भर गया. करीब 20 से 25 हजार की भीड़ जुटी.

आश्वासन के बाद सम्मेलन का समापन. (Video Credit; ETV Bharat)

एक राणा मंच से गए तो दूसरे ने संभाला मोर्चा : रक्त स्वाभिमान सम्मलेन में सबसे पहले क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत ने माइक संभाला. कहा कि आज हम एकत्रित हुए हैं. ये बड़ी बात है. हम पांच बजे तक इंतजार करेंगे. यदि बात नहीं मानी गई तो हम कूच करेंगे. हम चाहते हैं. अनुशासन में रहें. मगर, हमारी बातें नहीं मानी गई तो हम कुछ कह नहीं सकते हैं. इसके साथ अन्य वक्ताओं ने मंच से जोशीले भाषण दिए.

क्षत्रिय नेता शेर सिंह राणा ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों की वीरता याद है. उनके बारे में कुछ भी कहेगा. अब नहीं सुना जाएगा और ना ही सहा जाएगा. उन्होंने मंच से युवाओं में जोश भरा. इसके बाद करीब सवा चार बजे तक अलग-अलग वक्ताओं ने मंच से भाषण दिया. शेर सिंह राणा इसके बाद वहां से चले गए. इसके बाद करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में एंट्री ली.

सांसद आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा. (Video Credit; ETV Bharat)

ताजमहल को केसरिया रंग में रंग देंगे : राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप कालवी ने कहा कि जैसे सपा सांसद ये कह रहे हैं. हमें छूट दे दें. हम भी सरकार से मांग करते हैं. हमें भी छूट दे दें. हम उन्हें ऐसा सबक सिखाएं कि इनकी सात पीढ़ी याद रखेगी. जैसे बाहरी आक्रांताओं को सिखाया था. हम ताजमहल के शहर में हैं. जयपुर रियासत का दावा है कि ताजमहल उनका है. मुगलों को लीज पर दिया था. हमें छूट दें तो उसे भी हम इसे केसरिया रंग में रंग देंगे.

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ी : रक्त स्वाभिमान सम्मेलन से लौटते समय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. रास्ते में तोड़फोड़ कर दी. लाठी-डंडों से हमला कर बैरिकेडिंग तोड़ दी.

हेलीकॉप्टर से पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष : रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पहुंचे. करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकॉप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे.

सपा सांसद रहे अपने आवास पर : सपा सांसद रामजीलाल सुमन आगरा में एमजी रोड स्थित आवास पर रहे. रामजीलाल सुमन घर के बाहर समर्थकों के बीच बैठे. उनसे बात की. इस दौरान पर्सनल बॉडीगार्ड सुरक्षा में रहे. जब सांसद घर में गए तो उनके बेटे पूर्व विधायक रणजीत सुमन बीच-बीच में घर से बाहर निकलकर समर्थकों से बातचीत करते रहे. पुलिस सपा सांसद की दी गई सूची से ही उनके समर्थकों को मिलने के लिए एंट्री दी.

देखें ; आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आज. (Video Credit : ETV Bharat)

भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन : क्षत्रिय करणी के सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने मांगों को लेकर भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसमें सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता रद्द करने, करणी सेना पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, सपा सांसद पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और भविष्य में कोई नेता ऐसी बयानबाजी न कर सके, इसके लिए कानून बनाने की मांग की गई है.

इसी के साथ सम्मेलन को खत्म करने की घोषणा भी कर दी गई. मामले में भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि जिला स्तर की मांगों का निस्तारण 2 दिन के अंदर यहां से कराया जाएगा, बाकी के लिए इसे प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा.

इससे पूर्व क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा स्वाभिमान सम्मेलन के मंच पर पर पहुंचे थे. ऐलान किया कि पांच बजे तक हमारी मांगे नहीं मानी तो हम सांसद रामजीलाल सुमन के घर दोबारा पहुंचेंगे. इसके बाद ज्ञापन देने के बाद सम्मेलन खत्म कर दिया गया. वहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन और उनके आवास की आवास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी है.

वाहनों का आवागमन रोका गया : गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली के चलते रैली की समाप्ति तक एमजी रोड पर सूरसदन चौराहा से सेंट जोंस चौराहे तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी. इससे पहले दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के पहुंचने पर युवा आक्रोशित हो गए थे. रामजीलाल सुमन को लेकर जमकर की नारेबाजी की. पुलिस के सामने क्षत्रिय समाज के लोगों ने तलवार और डंडे भी लहराए थे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल से पुलिस आक्रोशित भीड़ को देखकर वापस हो गई थी. एडिशनल कमिश्नर के साथ मौके पर अधिकारी पहुंचे थे.

गौरतलब है कि सम्मेलन में कई प्रदेशों से क्षत्रिय समाज के लोग, करणी सेना समेत अन्य संगठनों से जुड़ों लोगों के अलावा ब्रज भूषण सिंह, राजा भैया, वीर प्रताप सिंह, सनी सिंह भी पहुंचे. इसे देखते हुए इसके लिए हेलिपैड की अनुमति मांगी गई थी. पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. वहीं, सपा सांसद रामजीलाल सुमन और शहर में ​​त्रिस्तीय सुरक्षा का प्लान बनाया गया था.

सरकार को दिया था पांच बजे का समय : क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने बताया कि लोकतांत्रिक ढंग से आपत्ति बताने और अपेक्षाओं को लेकर कार्यक्रम हो रहा है. सरकार को पांच बजे का समय दिया था. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवराज अंबरीश पाल सिंह ने कहा कि हमारे समाज व पूर्वजों की आन-बान व शान राणा सांगा का अपमान स्वीकार नहीं है. हमें राष्ट्र के निर्माण में भागीदार हर योद्धा का सम्मान करना चाहिए. करणी सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि पूर्वजों के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए अगर हमें रक्त बहाना पड़े तो भी पीछे नहीं रहेंगे.

मंच पर मौजूद पदाधिकारी.
मंच पर मौजूद पदाधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

सांसद सुमन पर चले राष्ट्रद्रोह का केस : राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी तीन दिन से आगरा में डेरा डाले हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मांग पत्र तैयार है. जिसमें सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त किया जाना, राष्ट्र वीर राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी पर माफी, राणा सांगा को भारत रत्न, जेवर एयरपोर्ट का नाम राणा सांगा के नाम पर करने, करणी सेना के लोगों पर दर्ज केस और पाठ्यक्रम में राणा सांगा का इतिहास शामिल करने समेत मांगें शामिल हैं.

शहर में त्रिस्तरीय सुरक्षा का प्लान : शांति भंग की आशंका के कारण दो हजार लोगों को नोटिस दिए गए. करीब 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. शहर से एत्मादपुर तक 44 पॉइंटस पर पुलिस बल तैनात रही. 800 बैरियर लगाए गए. झरना नाला पर मुख्य पॉइंट है. 48 स्थानों पर पुलिस चेक पोस्ट बनाए. सम्मेलन स्थल पर हर पल की गतिविधि को 4 ड्रोन कैमरों ने रिकॉर्ड किया.

सांसद के आवास पर त्रिस्तरीय सुरक्षा : डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सिटी जोन के देहात में 20 पॉइंट और शहर में 24 पॉइंट बनाए गए. शहर और सपा सांसद के आवास पर त्रिस्तरीय सुरक्षा का प्लान बनाया. पुलिस के साथ ही आठ कंपनी पीएसी को सम्मेलन स्थल पर लगाया गया है. यातायात पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है. डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के साथ भी रूट प्लान तय किया गया. सम्मेलन में आने वाले लोग एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज से पहुंचे. सम्मेलन में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों से लोग पहुंचे. मथुरा से करीब एक हजार, एटा से ढाई हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है.

सम्मेलन में मौजूद-पदाधिकारी और कार्यकर्ता.
सम्मेलन में मौजूद-पदाधिकारी और कार्यकर्ता. (Photo Credit; ETV Bharat)

आंधी ने डाली टेंट लगाने में खलल : गढ़ी रामी में रांगा सांगा जयंती पर होने वाले रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की शुक्रवार को तैयारियां अंतिम दौर में चल रही थीं. तभी रात में तेज आंधी के चलते कार्यक्रम के लिए लगाए गए टेंट का ज्यादा हिस्सा गिर गए. करणी सेना क्षत्रिय के संस्थापक राज शेखावत ने बताया कि आंधी के चलते टेंट के कुछ हिस्से गिर गए हैं. मजदूर लगा दिए हैं, सुबह तक पूरा पंडाल बनकर तैयार हो जाएगा. क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने रात में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.


हाईवे की दुकानें रहीं बंद, बुलडोजर जब्त : रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के लिए पुलिस ने शनिवार को हाईवे की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए थे. कोई बुलडोजर लेकर न आए इसके लिए सभी जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया गया. सम्मेलन के दौरान हर गतिविधि की ड्रोन से निगरानी की गई. बिना वर्दी में भी पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों के जवानों की तैनाती की गई. शहर और देहात में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को दंगा निरोधी उपकरणों के साथ गांवों में मार्च निकाला गया. लोगों से अपील की गई कि ग्रामीण किसी के बहकावे में नहीं आएं. उपद्रव किया तो सख्ती से निपटा जाएगा.

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में ओकेंद्र राणा का यू टर्न, 12 अप्रैल को आगरा आने का फिर किया एलान, कल की थी रक्त स्वाभिमान सम्मेलन स्थगित करने की घोषणा

यह भी पढ़ें : राणा सांगा विवाद के बीच शेर सिंह का ऐलान; 12 अप्रैल को होगा रक्त स्वाभिमान सम्मेलन, सपा सांसद को भेजा जाए काबुल

आगरा : सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद करणी सेना लगातार विरोध कर रही है. इसी कड़ी में करणी सेना ने 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का ऐलान किया था. इसे लेकर दिनभर गहमागहमी की स्थिति बनी रही. एत्मादपुर तहसील के कुबेरपुर के पास स्थित गढ़ी रामी में हुए सम्मेलन में करणी सेना के कार्यकर्ता और क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे.

एत्मादपुर के कुबरेपुर के पास स्थित गढ़ी रामी में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ. अलग-अलग जिले और अलग-अलग प्रदेश से क्षत्रियों का रेला उमड़ा. सम्मेलन स्थल पर हाथों में तलवार और बंदूक लेकर लोग पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी जब सम्मेलन स्थल पर पहुंचे तो भीड़ ने नारेबाजी की. सपा मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद पुलिस अधिकारी वहां से चले गए. आयोजन स्थल पर 20 बीघे से अधिक जमीन पर 4 फीट ऊंचा मंच और पंडाल खचाखच भर गया. करीब 20 से 25 हजार की भीड़ जुटी.

आश्वासन के बाद सम्मेलन का समापन. (Video Credit; ETV Bharat)

एक राणा मंच से गए तो दूसरे ने संभाला मोर्चा : रक्त स्वाभिमान सम्मलेन में सबसे पहले क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत ने माइक संभाला. कहा कि आज हम एकत्रित हुए हैं. ये बड़ी बात है. हम पांच बजे तक इंतजार करेंगे. यदि बात नहीं मानी गई तो हम कूच करेंगे. हम चाहते हैं. अनुशासन में रहें. मगर, हमारी बातें नहीं मानी गई तो हम कुछ कह नहीं सकते हैं. इसके साथ अन्य वक्ताओं ने मंच से जोशीले भाषण दिए.

क्षत्रिय नेता शेर सिंह राणा ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों की वीरता याद है. उनके बारे में कुछ भी कहेगा. अब नहीं सुना जाएगा और ना ही सहा जाएगा. उन्होंने मंच से युवाओं में जोश भरा. इसके बाद करीब सवा चार बजे तक अलग-अलग वक्ताओं ने मंच से भाषण दिया. शेर सिंह राणा इसके बाद वहां से चले गए. इसके बाद करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में एंट्री ली.

सांसद आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा. (Video Credit; ETV Bharat)

ताजमहल को केसरिया रंग में रंग देंगे : राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप कालवी ने कहा कि जैसे सपा सांसद ये कह रहे हैं. हमें छूट दे दें. हम भी सरकार से मांग करते हैं. हमें भी छूट दे दें. हम उन्हें ऐसा सबक सिखाएं कि इनकी सात पीढ़ी याद रखेगी. जैसे बाहरी आक्रांताओं को सिखाया था. हम ताजमहल के शहर में हैं. जयपुर रियासत का दावा है कि ताजमहल उनका है. मुगलों को लीज पर दिया था. हमें छूट दें तो उसे भी हम इसे केसरिया रंग में रंग देंगे.

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ी : रक्त स्वाभिमान सम्मेलन से लौटते समय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. रास्ते में तोड़फोड़ कर दी. लाठी-डंडों से हमला कर बैरिकेडिंग तोड़ दी.

हेलीकॉप्टर से पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष : रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पहुंचे. करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकॉप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे.

सपा सांसद रहे अपने आवास पर : सपा सांसद रामजीलाल सुमन आगरा में एमजी रोड स्थित आवास पर रहे. रामजीलाल सुमन घर के बाहर समर्थकों के बीच बैठे. उनसे बात की. इस दौरान पर्सनल बॉडीगार्ड सुरक्षा में रहे. जब सांसद घर में गए तो उनके बेटे पूर्व विधायक रणजीत सुमन बीच-बीच में घर से बाहर निकलकर समर्थकों से बातचीत करते रहे. पुलिस सपा सांसद की दी गई सूची से ही उनके समर्थकों को मिलने के लिए एंट्री दी.

देखें ; आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आज. (Video Credit : ETV Bharat)

भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन : क्षत्रिय करणी के सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने मांगों को लेकर भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसमें सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता रद्द करने, करणी सेना पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, सपा सांसद पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और भविष्य में कोई नेता ऐसी बयानबाजी न कर सके, इसके लिए कानून बनाने की मांग की गई है.

इसी के साथ सम्मेलन को खत्म करने की घोषणा भी कर दी गई. मामले में भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि जिला स्तर की मांगों का निस्तारण 2 दिन के अंदर यहां से कराया जाएगा, बाकी के लिए इसे प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा.

इससे पूर्व क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा स्वाभिमान सम्मेलन के मंच पर पर पहुंचे थे. ऐलान किया कि पांच बजे तक हमारी मांगे नहीं मानी तो हम सांसद रामजीलाल सुमन के घर दोबारा पहुंचेंगे. इसके बाद ज्ञापन देने के बाद सम्मेलन खत्म कर दिया गया. वहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन और उनके आवास की आवास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी है.

वाहनों का आवागमन रोका गया : गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली के चलते रैली की समाप्ति तक एमजी रोड पर सूरसदन चौराहा से सेंट जोंस चौराहे तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी. इससे पहले दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के पहुंचने पर युवा आक्रोशित हो गए थे. रामजीलाल सुमन को लेकर जमकर की नारेबाजी की. पुलिस के सामने क्षत्रिय समाज के लोगों ने तलवार और डंडे भी लहराए थे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल से पुलिस आक्रोशित भीड़ को देखकर वापस हो गई थी. एडिशनल कमिश्नर के साथ मौके पर अधिकारी पहुंचे थे.

गौरतलब है कि सम्मेलन में कई प्रदेशों से क्षत्रिय समाज के लोग, करणी सेना समेत अन्य संगठनों से जुड़ों लोगों के अलावा ब्रज भूषण सिंह, राजा भैया, वीर प्रताप सिंह, सनी सिंह भी पहुंचे. इसे देखते हुए इसके लिए हेलिपैड की अनुमति मांगी गई थी. पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. वहीं, सपा सांसद रामजीलाल सुमन और शहर में ​​त्रिस्तीय सुरक्षा का प्लान बनाया गया था.

सरकार को दिया था पांच बजे का समय : क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने बताया कि लोकतांत्रिक ढंग से आपत्ति बताने और अपेक्षाओं को लेकर कार्यक्रम हो रहा है. सरकार को पांच बजे का समय दिया था. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवराज अंबरीश पाल सिंह ने कहा कि हमारे समाज व पूर्वजों की आन-बान व शान राणा सांगा का अपमान स्वीकार नहीं है. हमें राष्ट्र के निर्माण में भागीदार हर योद्धा का सम्मान करना चाहिए. करणी सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि पूर्वजों के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए अगर हमें रक्त बहाना पड़े तो भी पीछे नहीं रहेंगे.

मंच पर मौजूद पदाधिकारी.
मंच पर मौजूद पदाधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

सांसद सुमन पर चले राष्ट्रद्रोह का केस : राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी तीन दिन से आगरा में डेरा डाले हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मांग पत्र तैयार है. जिसमें सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त किया जाना, राष्ट्र वीर राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी पर माफी, राणा सांगा को भारत रत्न, जेवर एयरपोर्ट का नाम राणा सांगा के नाम पर करने, करणी सेना के लोगों पर दर्ज केस और पाठ्यक्रम में राणा सांगा का इतिहास शामिल करने समेत मांगें शामिल हैं.

शहर में त्रिस्तरीय सुरक्षा का प्लान : शांति भंग की आशंका के कारण दो हजार लोगों को नोटिस दिए गए. करीब 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. शहर से एत्मादपुर तक 44 पॉइंटस पर पुलिस बल तैनात रही. 800 बैरियर लगाए गए. झरना नाला पर मुख्य पॉइंट है. 48 स्थानों पर पुलिस चेक पोस्ट बनाए. सम्मेलन स्थल पर हर पल की गतिविधि को 4 ड्रोन कैमरों ने रिकॉर्ड किया.

सांसद के आवास पर त्रिस्तरीय सुरक्षा : डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सिटी जोन के देहात में 20 पॉइंट और शहर में 24 पॉइंट बनाए गए. शहर और सपा सांसद के आवास पर त्रिस्तरीय सुरक्षा का प्लान बनाया. पुलिस के साथ ही आठ कंपनी पीएसी को सम्मेलन स्थल पर लगाया गया है. यातायात पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है. डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के साथ भी रूट प्लान तय किया गया. सम्मेलन में आने वाले लोग एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज से पहुंचे. सम्मेलन में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों से लोग पहुंचे. मथुरा से करीब एक हजार, एटा से ढाई हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है.

सम्मेलन में मौजूद-पदाधिकारी और कार्यकर्ता.
सम्मेलन में मौजूद-पदाधिकारी और कार्यकर्ता. (Photo Credit; ETV Bharat)

आंधी ने डाली टेंट लगाने में खलल : गढ़ी रामी में रांगा सांगा जयंती पर होने वाले रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की शुक्रवार को तैयारियां अंतिम दौर में चल रही थीं. तभी रात में तेज आंधी के चलते कार्यक्रम के लिए लगाए गए टेंट का ज्यादा हिस्सा गिर गए. करणी सेना क्षत्रिय के संस्थापक राज शेखावत ने बताया कि आंधी के चलते टेंट के कुछ हिस्से गिर गए हैं. मजदूर लगा दिए हैं, सुबह तक पूरा पंडाल बनकर तैयार हो जाएगा. क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने रात में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.


हाईवे की दुकानें रहीं बंद, बुलडोजर जब्त : रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के लिए पुलिस ने शनिवार को हाईवे की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए थे. कोई बुलडोजर लेकर न आए इसके लिए सभी जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया गया. सम्मेलन के दौरान हर गतिविधि की ड्रोन से निगरानी की गई. बिना वर्दी में भी पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों के जवानों की तैनाती की गई. शहर और देहात में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को दंगा निरोधी उपकरणों के साथ गांवों में मार्च निकाला गया. लोगों से अपील की गई कि ग्रामीण किसी के बहकावे में नहीं आएं. उपद्रव किया तो सख्ती से निपटा जाएगा.

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में ओकेंद्र राणा का यू टर्न, 12 अप्रैल को आगरा आने का फिर किया एलान, कल की थी रक्त स्वाभिमान सम्मेलन स्थगित करने की घोषणा

यह भी पढ़ें : राणा सांगा विवाद के बीच शेर सिंह का ऐलान; 12 अप्रैल को होगा रक्त स्वाभिमान सम्मेलन, सपा सांसद को भेजा जाए काबुल

Last Updated : April 12, 2025 at 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.