ETV Bharat / state

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद रामजी लाल सुमन सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंचे - ALLAHABAD HIGH COURT

सांसद रामजी लाल सुमन इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा देने की मांग की.

Photo Credit- ETV Bharat
सांसद रामजी लाल सुमन (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 7:32 PM IST

2 Min Read

प्रयागराज: महाराजा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पाटी के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन और उनके बेटे पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दा​खिल कर सुरक्षा देने की मांग की है. याचिका में यह भी मांग की गई है कि उनके आवास पर करणी सेना के क​थित हमले के आरोपियों के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई, निष्पक्ष जांच कराई जाए.

बता दें कि राज्यसभा में बहस के दौरान सांसद रामजी लाल ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी. इससे नाराज करनी सेना ने उनके आगरा ​स्थित आवास के बाहर हिंसक प्रदर्शन किया था. सांसद रामजी लाल सुमन के बेटे पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने इस मामले में आगरा के हरि पर्वत थाने में अज्ञात भीड़ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.

वहीं, पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की हुई है. आरोप है कि करणी सेना एवं अन्य राजपूत संगठनों ने रामजी लाल सुमन से माफी मांगने की मांग करते हुए धमकी दी है. 12 अप्रैल को दुबारा आगरा में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्लाह एवं विनीत विक्रम ने बताया कि सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग रखी थी. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह तक को पत्र लिखा था. इसके बाद भी उचित सुरक्षा नहीं मिलने पर उन्होंने हाइकोर्ट का रुख किया है. याचिका पर जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- कचरे से हर साल 5 करोड़ की कमाई, रोज बनेगी 21.5 मीट्रिक टन बायो गैस, चलेंगी 3500 कारें और 45 हजार घरों में जलेगा चूल्हा

प्रयागराज: महाराजा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पाटी के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन और उनके बेटे पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दा​खिल कर सुरक्षा देने की मांग की है. याचिका में यह भी मांग की गई है कि उनके आवास पर करणी सेना के क​थित हमले के आरोपियों के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई, निष्पक्ष जांच कराई जाए.

बता दें कि राज्यसभा में बहस के दौरान सांसद रामजी लाल ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी. इससे नाराज करनी सेना ने उनके आगरा ​स्थित आवास के बाहर हिंसक प्रदर्शन किया था. सांसद रामजी लाल सुमन के बेटे पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने इस मामले में आगरा के हरि पर्वत थाने में अज्ञात भीड़ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.

वहीं, पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की हुई है. आरोप है कि करणी सेना एवं अन्य राजपूत संगठनों ने रामजी लाल सुमन से माफी मांगने की मांग करते हुए धमकी दी है. 12 अप्रैल को दुबारा आगरा में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्लाह एवं विनीत विक्रम ने बताया कि सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग रखी थी. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह तक को पत्र लिखा था. इसके बाद भी उचित सुरक्षा नहीं मिलने पर उन्होंने हाइकोर्ट का रुख किया है. याचिका पर जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- कचरे से हर साल 5 करोड़ की कमाई, रोज बनेगी 21.5 मीट्रिक टन बायो गैस, चलेंगी 3500 कारें और 45 हजार घरों में जलेगा चूल्हा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.