ETV Bharat / state

चिट्टा तस्करी मामले में मुख्य सप्लायर पति-पत्नी को पुलिस ने पंजाब से दबोचा, सोनू गैंग से जुड़े अब तक 32 सदस्य गिरफ्तार - RAMPUR CHITTA SMUGGLING CASE

चिट्टा तस्करी मामले में रामपुर पुलिस ने मुख्य सप्लायर पति-पत्नी को पंजाब से दबोचा है. मामले में अब तक 32 लोगों की गिरफ्तार हुई है.

चिट्टा तस्करी मामले में रामपुर पुलिस की कार्रवाई
चिट्टा तस्करी मामले में रामपुर पुलिस की कार्रवाई (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 7:26 PM IST

3 Min Read

रामपुर: हिमाचल पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस चिट्टा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है. इसी कड़ी में रामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी में संलिप्त सोनू गैंग के मुख्य सप्लायर पति-पत्नी को पंजाब के फरीदकोट से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया है. वहीं, मामले में पुलिस ने अब तक सोन गैंग से जुड़े 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रामपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करी मामले में सोनू गैंग के नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है. बता दें कि बीते 3 मार्च को पुलिस ने सोनू गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू और उसकी पत्नी गीता श्रेष्ठ को गिरफ्तार किया था. इस दौरान दोनों के पास से पुलिस ने 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ रामपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

मामले में जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की कुल ₹9,22,537 की संपत्ति को जब्त किया. आरोपियों से पूछताछ और जांच में यह खुलासा हुआ कि इन दोनों पति-पत्नी के साथ नशा तस्करी में कुल 30 अन्य लोग भी संलिप्त हैं, जिनमें करसोग (मंडी), निरमंड (कुल्लू), रामपुर, ननखड़ी, कुमारसैन और झाकड़ी (शिमला) क्षेत्र के आरोपी भी शामिल हैं.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह नेटवर्क सिर्फ हिमाचल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका सीधा संबंध पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी जुड़ा है. पंजाब के फरीदकोट के आरोपी अर्शदीप सिंह अटवाल और उसकी पत्नी पूजा रानी अटवाल इस तस्करी में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे. ये दोनों एक महीने में 3 से 4 बार चिट्टा की भारी खेप हिमाचल लेकर आते और सोनू व उसकी पत्नी को सौंप देते थे, जिसे मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में आगे वितरित किया जाता था.

रामपुर पुलिस की टीम ने इन दोनों मुख्य सप्लायर पति-पत्नी अर्शदीप सिंह और पूजा रानी का पीछा करते हुए 8 अप्रैल को पंजाब के फरीदकोट से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. ताकि चिट्टा तस्करी के नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके. चिट्टा तस्करी मामले अब तक सोनू गैंग से जुड़े अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

रामपुर उपमंडल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की जानकारी दी. नरेश शर्मा ने कहा, ''नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 40 ग्राम चिट्टे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

रामपुर: हिमाचल पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस चिट्टा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है. इसी कड़ी में रामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी में संलिप्त सोनू गैंग के मुख्य सप्लायर पति-पत्नी को पंजाब के फरीदकोट से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया है. वहीं, मामले में पुलिस ने अब तक सोन गैंग से जुड़े 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रामपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करी मामले में सोनू गैंग के नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है. बता दें कि बीते 3 मार्च को पुलिस ने सोनू गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू और उसकी पत्नी गीता श्रेष्ठ को गिरफ्तार किया था. इस दौरान दोनों के पास से पुलिस ने 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ रामपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

मामले में जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की कुल ₹9,22,537 की संपत्ति को जब्त किया. आरोपियों से पूछताछ और जांच में यह खुलासा हुआ कि इन दोनों पति-पत्नी के साथ नशा तस्करी में कुल 30 अन्य लोग भी संलिप्त हैं, जिनमें करसोग (मंडी), निरमंड (कुल्लू), रामपुर, ननखड़ी, कुमारसैन और झाकड़ी (शिमला) क्षेत्र के आरोपी भी शामिल हैं.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह नेटवर्क सिर्फ हिमाचल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका सीधा संबंध पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी जुड़ा है. पंजाब के फरीदकोट के आरोपी अर्शदीप सिंह अटवाल और उसकी पत्नी पूजा रानी अटवाल इस तस्करी में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे. ये दोनों एक महीने में 3 से 4 बार चिट्टा की भारी खेप हिमाचल लेकर आते और सोनू व उसकी पत्नी को सौंप देते थे, जिसे मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में आगे वितरित किया जाता था.

रामपुर पुलिस की टीम ने इन दोनों मुख्य सप्लायर पति-पत्नी अर्शदीप सिंह और पूजा रानी का पीछा करते हुए 8 अप्रैल को पंजाब के फरीदकोट से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. ताकि चिट्टा तस्करी के नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके. चिट्टा तस्करी मामले अब तक सोनू गैंग से जुड़े अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

रामपुर उपमंडल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की जानकारी दी. नरेश शर्मा ने कहा, ''नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 40 ग्राम चिट्टे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.