चित्तौड़गढ़: गंगरार में रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान विवादित झांकी को रोकने के मामले में उपखंड मजिस्ट्रेट गंगरार द्वारा जारी अनुमति में उल्लेखित शर्तों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में बस्सी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रविवार को सम्पूर्ण जिले में रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई. इसी क्रम में गंगरार में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान एक विवादित झांकी को रोकने को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश की गई. उपखण्ड मजिस्ट्रेट गंगरार द्वारा रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में अनुमति की शर्तें व नियम रखे गए थे.
उक्त शर्तों की गंम्भीर अवहेलना करते हुए लोक सेवक के निर्देशों की पालना नहीं करने पर स्वीकृति के बिना शोभा यात्रा में शामिल विवादास्पद झांकी के संदर्भ में गंगरार थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया. इसी मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी साडास हाल शिवशक्ति नगर गंगरार निवासी 59 वर्षीय शंभूलाल लखारा पुत्र नंदलाल लखारा को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शंभूलाल लखारा बस्सी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे और कितने मामले सामने आते हैं और उनमें क्या कार्रवाई होती है.