ETV Bharat / state

सीएम धामी के पास पहुंचा रामनगर कब्रिस्तान विवाद, जांच के हुये आदेश, विधायक ने दी जानकारी - RAMNAGAR CEMETERY CONTROVERSY

रामनगर विधायक ने विवाद को लेकर सीएम धामी से की मुलाकात

RAMNAGAR CEMETERY CONTROVERSY
रामनगर कब्रिस्तान विवाद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 1, 2025 at 1:49 PM IST

2 Min Read

रामनगर: गौजानी क्षेत्र में कब्रिस्तान में कब्र खोदने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी गंभीरता से लिया जा रहा है. मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब एक युवक कब्र में लेटकर सोशल मीडिया पर लाइव आने लगा. इस पूरे मामले को लेकर रविवार को रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने जानकारी दी. उन्होंने बताया इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीर और संवेदनशील बताया. उन्होंने प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा घटना के दिन वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर कार्रवाई की मांग की है.

विधायक दीवान सिंह बिष्ट कहा मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत करवाया गया है. उन्होंने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं.विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कुछ अराजक तत्वों ने जानबूझकर इस मामले को तूल देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर के अन्य लंबित विकास कार्यों का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया मोहल्ला पंपापुरी और भरतपुरी क्षेत्र के विनियमितिकरण सहित अन्य समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया है. जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया है.

पढे़ं- नैनीताल के रामनगर में कब्रिस्तान को लेकर विवाद, शव दफनाने से पहले हंगामा, पुलिस-SSB तैनात

रामनगर: गौजानी क्षेत्र में कब्रिस्तान में कब्र खोदने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी गंभीरता से लिया जा रहा है. मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब एक युवक कब्र में लेटकर सोशल मीडिया पर लाइव आने लगा. इस पूरे मामले को लेकर रविवार को रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने जानकारी दी. उन्होंने बताया इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीर और संवेदनशील बताया. उन्होंने प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा घटना के दिन वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर कार्रवाई की मांग की है.

विधायक दीवान सिंह बिष्ट कहा मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत करवाया गया है. उन्होंने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं.विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कुछ अराजक तत्वों ने जानबूझकर इस मामले को तूल देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर के अन्य लंबित विकास कार्यों का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया मोहल्ला पंपापुरी और भरतपुरी क्षेत्र के विनियमितिकरण सहित अन्य समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया है. जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया है.

पढे़ं- नैनीताल के रामनगर में कब्रिस्तान को लेकर विवाद, शव दफनाने से पहले हंगामा, पुलिस-SSB तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.