राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने दुर्ग में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है. रमन सिंह ऐसी घटनाओं को लेकर दुख व्यक्त किया.साथ ही साथ ऐसी घटनाओं को लेकर अफसरों को संवेदनशील होने की नसीहत दे डाली.डॉ रमन सिंह ने ये बातें अपने एक दिवसीय राजनांदगांव प्रवास के दौरान की. डॉ रमन सिंह ने इस दौरान कार्यक्रमों में शिरकत की.साथ ही साथ लोगों से मुलाकात कर उनकी तकलीफें जानी.
मां कर्मा जयंती कार्यक्रम में की शिरकत : विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि सुरगी में मां कर्मा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुरगी गोद ग्राम होने के कारण वहां पर एग्रीकल्चर कॉलेज भी है. वहां केविके भी हैं. सड़कों का पुराना निर्माण जो थोड़ा था वह भी पूरा हो चुका है. 8 करोड़ रुपए के सड़क के निर्माण का कार्य भी जारी है. सुरगी को विकसित करने की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है,गांव में जाकर उन लोगों से मिलने का वहां के लोगों से मिलने का आनंद आता है. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने सुशासन तिहार से लेकर और दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ हुई अमानवीय कृत्य को लेकर भी बयान दिया.
प्रदेश में कहीं भी ऐसी घटना होती है तो उसमें संबंधित अधिकारी से लेकर ऊपर तक सभी को संवेदनशील होना पड़ेगा- डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष
सुशासन तिहार पर दिया बयान : डॉ रमन सिंह ने इस दौरान सुशासन तिहार पर भी बात कही. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी कार्य योजना को लेकर मुख्यमंत्री जी चल रहे हैं,जिसमें राजस्व से लेकर गांव के छोटे-मोटे मामले जिसमें राजस्व हैं, विवादित मामले हैं,फौती है,बटवारानामा है,नलकूप है कि नहीं, गांव की दृष्टि से विकास के क्या काम हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे और एक महीने का समय दिया जाएगा. यह काम करने के लिए इसके लिए मुख्यमंत्री जी औचक निरीक्षण पर जाएंगे,और गांव का हाल-चाल पूछेंगे शाम को मीटिंग लेंगे और डेवलपमेंट के क्षेत्र में क्या काम हो रहे हैं,उसकी समीक्षा की जाएगी. इन प्रयासों से डेवलपमेंट का पूरा नक्शा सामने आ जाता है. हम पहले भी ग्राम स्वराज को लेकर योजनाएं चलते रहे हैं इसी क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी का एक बढ़िया प्रयास है.
रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा की मैराथन बैठक, सीएम विष्णुदेव साय, नितिन नबीन हुए शामिल
सेवांकुर भारत देश के नाम कार्यक्रम, कल्याण आश्रम के स्वयंसेवक आदिवासी गांवों में देंगे सेवा