गिरिडीह: जिले के बगोदर में रामनवमी के मौके पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली. अंजुमन कमेटी बगोदर ने पुष्प वर्षा कर रामनवमी जुलूस में शामिल राम भक्तों का स्वागत किया है. अंजुमन कमेटी बगोदर के द्वारा लगाए गए स्टॉल के पास जैसे ही जुलूस पहुंची, लोगों ने पुष्प वर्षा करना शुरू कर दिया. इसके बाद नेहरू चौक मुख्य अखाड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान खेल करतब कर रहे लोगों पर भी पुष्प वर्षा की गई.
अंजुमन कमेटी के द्वारा बगोदर अखाड़ा के पास एक स्टॉल लगाया गया. जिसमें बोतल में पानी के अलावा कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी. जुलूस में शामिल लोगों को बोतल में पानी और ठंडा देकर लोगों का प्यास बुझाने का काम किया गया. अंजुमन कमेटी की इस पहल की सभी ने सराहना की है. लोगों ने कहा कि बगोदर में एक बार फिर हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिली है.
अंजुमन कमेटी बगोदर के सदर सह बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान स्टॉल में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई का संदेश हमें समाज में पहुंचाना है. इसी उद्देश्य के साथ अंजुमन कमेटी ने रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों का कुछ इस तरीके से स्वागत किया है, ताकि दूसरे इलाके के लोगों को भी इससे प्रेरणा मिले.
बगोदर के भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर ने भी अंजुमन कमेटी की इस कार्य की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि इससे आपसी सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहता है. उन्होंने कहा कि आज समाज को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. बगोदर के व्यवसायी आलोक साहू ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एकता का इस तरह का मिसाल बगोदर में पहली बार देखने को मिला है. उन्होंने भी इस कार्य की सराहना की है.
ये भी पढ़ें- दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, यज्ञ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
रांची में जय श्री राम की गूंज, पूरा शहर हुआ राममय! अखाड़ों से निकली भव्य शोभा यात्रा